Vivo S19 Pro – स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन में एक मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो S19 प्रो को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में IP69 और IP68 की रेटिंग दी गई है, जिससे पानी में भी यह फोन खराब नहीं होता है।
फोन में तगड़ा कैमरा फीचर के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिजाइन की बात करें, तो बैक पैनल के नीचे की तरफ ओवल शेप मॉड्यूल तथा ऊपर की तरफ एक सर्कुलर मॉड्यूल देखने को मिलता है।
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम तथा डायमेंशन 164.1×75×7.6mm है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस का चिपसेट मॉडल तथा 5500mAh की बैटरी लाइफ दी गई है।
तो आइए इस लेख में Vivo S19 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo S19 Pro Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन में सोनी IMX921 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जो रिंग एलईडी फ्लैश और OIS सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए कंपनी ने 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन का रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल का है, जो 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन को लाइट ब्लू, ग्रीन तथा ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Vivo S19 Pro Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3.35 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मॉडल के साथ Mediatek Dimensity 9200 Plus का चिपसेट मॉडल दिया गया है। यह स्मार्टफोन वीवो के कस्टम OriginOS 4 पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज पैक मिलता है।
यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक, एनएफसी, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, जीआरपीएस, वाई-फाई हॉटस्पॉट तथा 4G/5G VoLTE जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।
Also Read –
- 64MP प्राइमरी कैमरा, 6GB रैम और 5,000mAh की बैटरी से लैस Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- Realme GT 2 Pro – आकर्षक डिजाइन तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन
Vivo S19 Pro Smartphone Price Detail
वीवो S19 प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 3,299 CNY है, जो लगभग 38,000 रूपए होता है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 3,499 CNY है, जो लगभग 41,000 रूपए होता है। इस स्मार्टफोन के टॉप वेरियंट (16GB रैम + 512GB स्टोरेज) की कीमत 3,999 CNY है, जो लगभग 46,000 रूपए होता है।
यह स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, ऐसे में हम भारतीय मार्केट में Vivo S19 Pro स्मार्टफोन के वास्तविक प्राइस की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।