ओप्पो ने अपने 5G स्मार्टफोन में की 22% की कटौती, मात्र 13,999 रुपए में खरीदें Oppo 5g Smartphone  

Oppo – यदि आप कम बजट में ओप्पो का नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, क्योंकि हाल में ही ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है, जिससे आप  22% डिस्काउंट के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ एक स्लीक बॉडी दी गई है, जो नाइट मोड में सुपरपावर सेविंग मोड की सुविधा देता है। पानी तथा धूल से फोन का बचाव करने के लिए ओप्पो कंपनी ने आईपी54 की रेटिंग दी है।

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 6.56 इंच की HD+ डिस्पले, 5,000mAh की बैटरी तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का सीपीयू दिया गया है। 

तो आइए इस लेख में ओप्पो के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Oppo A59 5g के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Oppo Ka Sasta 5g Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail 

oppo

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी ने 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन के रियर साइड में प्रो मोड, स्कैनर और टेक्स्ट स्कैनर जैसे शूटिंग मोड्स दिए गए हैं, हालांकि फोन में OIS का सपोर्ट नहीं मिलता है। 

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन में 33W SUPER VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन को Starry Black तथा Silk Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Oppo Ka Sasta 5g Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail 

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 180 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट तथा 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन की पीक ब्राइटनेस 720 निट्स तथा पिक्सल डेंसिटी 269 PPI है। यह स्मार्टफोन Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ (720 × 1612) है। 

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6020 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G57 MC2 950MHz ग्राफिक्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन में 4GB/6GB LPDDR4x RAM तथा 128GB UFS 2.2 की रोम कैपेसिटी दी गई है, जो USB OTG को सपोर्ट करता है। 

ओप्पो के इस 5g फोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, नैनो-सिम कार्ड, सेल ब्रॉडकास्ट सर्विस तथा WLAN का कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।

also read –

Oppo A59 5g Smartphone Price & Discount Detail 

ओप्पो A59 5g स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट (4GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 13,999 रूपए है तथा टॉप वेरियंट (6GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 15,499 रूपए है।

आप इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर के तहत 645 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment