IP54 रेटिंग तथा ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा Realme का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro

Realme GT 5 Pro – रियलमी कंपनी भारत में एक लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 5 प्रो को लॉन्च कर सकती है।  इस स्मार्टफोन में आईपी54 रेटिंग के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर तथा फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। 

तो आइए इस लेख में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Realme GT 5 Pro Smartphone Features And Specification 

Realme GT 5 Pro

Camera – रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में LYT-808 कैमरा सेंसर के साथ 50MP+50MP+8MP का तीन कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 32MP का Selfie Camera दिया जा सकता है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 100W सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Colour Option – रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर तथा ऑरेंज कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Display – रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन में सनलाइट स्क्रीन सपोर्ट तथा कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच का Color AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसमें 92% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 450 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी तथा 1264×2780 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। 

Processor – फोन में Qualcomm Snapdragon 8 जेन3 चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है।

RAM And ROM – रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन में 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है।  

Also Read –

Realme GT 5 Pro Smartphone Price Detail 

रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 38,990 रूपए तक हो सकती है, फिलहाल रियलमी का यह स्मार्टफोन अभी भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं, क्योकि हमे यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली हुई है । 

Leave a Comment