6000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ धमाल मचा रहा Realme GT 6 5G स्मार्टफोन 

रियलमी कंपनी ने भारत में जीटी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एआई स्मार्ट रिमूवल फीचर, एआई नाइट विजन मोड का फीचर दिया गया है। डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

गेम को स्मूदली चलाने के लिए फोन में GT मोड दिया गया है, जिससे गेमर्स को काफी फायदा होगा। गेमिंग के दौरान आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। रियलमी के इस फोन का वजन 199 ग्राम तथा डायमेंशन 75.1×162×8.6mm है।

तो आइए इस लेख में Realme GT 6 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme GT 6 5G Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 450 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.78 इंच का कलर LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 1264×2780 पिक्सल रेजोल्यूशन, 450 PPI की पिक्सल डेंसिटी, कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ग्लास प्रोटेक्शन तथा 6000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।

Processor – फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट मॉडल के साथ 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।

Camera – इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 50MP का Wide Angle कैमरा, f/2 अपर्चर के साथ 50MP का Telephoto लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का Ultra Wide कैमरा दिया गया है। फ्रंट साइड में f/2.5 अपर्चर के साथ 32MP का कैमरा मिलता है। 

Realme GT 6 5G

Battery – फोन में 120W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। 

Operating System – रियलमी का यह स्मार्टफोन रियलमी UI 5.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Realme GT 6 5G फोन में 8GB/12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Extra Features – फोन में IP65 की रेटिंग, AI Night Vision और Dual VC Cooling का फीचर दिया गया है।

Also Read –

Realme GT 6 5G Smartphone Price Details 

रियलमी जीटी 6 5G स्मार्टफोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,800 रुपए, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 40,799 रूपए है तथा टॉप वेरियंट 16GB+512GB की कीमत 44,999 रुपए है।

Leave a Comment