Oppo Find X7 Pro – ओप्पो कंपनी सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर तथा डुअल सिम सपोर्ट के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड X7 प्रो लॉन्च कर सकती है, जिसमें IR Blaster का सपोर्ट मिल सकता है।
तो आइए इस लेख में Oppo Find X7 Pro स्मार्टफोन के अद्भुत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Oppo Find X7 Pro Smartphone Features And Specification
Camera – ओप्पो फाइंड X7 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में 1 इंच कैमरा सेंसर के साथ 50MP+50MP+50MP+50MP का चार कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट में पंच होल के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Colour Option – ओप्पो फाइंड X7 प्रो स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन तथा ब्राउन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Display – ओप्पो फाइंड X7 प्रो स्मार्टफोन में HDR10+ तथा डॉल्बी विजन के साथ 6.83 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसमें 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 510 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा 1440×3168 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।
Processor – फोन में 3.3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है।
RAM And ROM – ओप्पो फाइंड X7 प्रो स्मार्टफोन में 12GB RAM तथा 256GB Storage दिया जा सकता है।
Also Read –
- ओप्पो ने अपने 5G स्मार्टफोन में की 22% की कटौती, खरीदें Oppo 5g Smartphone
- Oppo F27 Pro : 4500 mAh बैटरी और 64 MP कैमरे वाला यह दमदार फोन लॉन्च, जाने कीमत
Oppo Find X7 Pro Smartphone Price Detail
ओप्पो फाइंड X7 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 79,990 रूपए तक हो सकती है, फिलहाल ओप्पो का यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.