80W चार्जिंग सपोर्ट और तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन 

OnePlus Nord 3 – वनप्लस कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 लॉन्च किया है। वनप्लस के इस फोन में स्टीरियो डुअल स्पीकर, पॉवरफुल प्रोसेसर तथा 5G कनेक्टिविटी के साथ IP54 की रेटिंग तथा स्क्रीन कलर मोड दिया गया है।

तो आइए इस आर्टिकल में OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord 3 Smartphone Features And Specification 

OnePlus Nord 3

Camera – वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में फ्रंट की तरफ सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+8MP+2MP का तीन कैमरा मिलता है।

Battery – वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 80W सुपर वूक फास्ट Charging सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को Tempest Gray तथा Misty Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में Dragontrail Glass प्रोटेक्शन के साथ 6.74 इंच का कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 1240×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 पीपीआई की पिक्सल Density के साथ आता है।  

Processor – फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB/16GB रैम में पेश किया गया है।  

also Read –

OnePlus Nord 3 Smartphone Price Detail 

वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,494 रूपए है तथा टॉप मॉडल (16GB+256GB) स्टोरेज वाले फोन की कीमत 29,422 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment