वनप्लस कंपनी ने भारत में एक नया स्पेशल एडिशन OnePlus 12R लांच किया है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
वनप्लस ने इस फोन में ग्लास और एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया है, जिससे यह फोन बिल्कुल प्रीमियम लुक देता है। फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे आपका फोन धूल और पानी में खराब नहीं होगा। इस फोन का कुल वजन 207 ग्राम है।
तो आइए इस आर्टिकल में OnePlus 12R स्मार्टफोन में दिए गए तगड़े फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 12R Smartphone Features
Camera – वनप्लस 12R स्मार्टफोन में Sony IMX890 सेंसर का 50MP मेन कैमरा दिया गया है तथा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है।
Display – फोन में 6.78 इंच का स्क्रीन साइज तथा 2780×1264 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, जिसमें 450 ppi की पिक्सल डेंसिटी तथा HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
RAM And ROM – वनप्लस 12R स्मार्टफोन को (8GB RAM + 128GB Storage) तथा (16GB RAM + 256GB Storage) में पेश किया गया है।
Processor – वनप्लस ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया है, जिसमें Adreno 740 का ग्राफिक्स मिलता है।
Battery – वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 100W Super VOOC चार्जर के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – यह स्मार्टफोन Iron Gray, Cool Blue कलर वेरिएंट में मौजूद है।
also read –
OnePlus 12R Smartphone Price
वनप्लस 12R स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 36,076 रूपए है तथा 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 44,499 रुपए है।