वनप्लस कम्पनी ने भारत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन के एक नए एडिशन को लॉन्च किया है। नए एडिशन में इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, डुअल नैनो सिम स्लॉट तथा 50 वॉट वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
तो आइए इस लेख में OnePlus 12 स्मार्टफोन के अद्भुत फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 12 Smartphone Features And Specification

Camera – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP+64MP+48MP का तीन कैमरा मिलता है तथा फ्रंट की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 100W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5400mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वनप्लस 12 स्मार्टफोन को Silky Black, Glacier White तथा Flowy Emerald कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1-120 हर्ट्ज का डायनमिक रिफ्रेश रेट और 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3168×1440 पिक्सल है।
Processor – फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – वनप्लस 12 स्मार्टफोन को 12GB/16GB रैम तथा 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read –
- 21 हजार रुपए के बजट में खरीदे शानदार कैमरा सेटअप वाला Realme 12 Plus स्मार्टफोन
- दमदार परफॉर्मेंस और 5500mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ OnePlus 12R का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
OnePlus 12 Smartphone Price Detail
वनप्लस 12 स्मार्टफोन के (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 53,017 रूपए है तथा टॉप मॉडल (16GB+512GB) स्मार्टफोन की कीमत 64,990 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.