Nothing Phone 2A – लंदन बेस्ड स्टार्टअप नथिंग ने भारत मे नथिंग फोन 2A स्मार्टफोन को ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, इससे पहले यह स्मार्टफोन व्हाइट एवं ब्लैक कलर वेरिएंट में मौजूद था। यह स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें फोन के बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी गई है।
फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फ्रंट पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मौजूद है, साथ ही इस स्मार्टफोन में 4 साल की सिक्योरिटी पैचेज के साथ 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए गए हैं। फोन का परफॉर्मेंस काफी स्मूद है, जो गेमिंग के दौरान भी शानदार एक्सपीरियंस देता है।
तो आइए Nothing Phone 2A स्मार्टफोन के कैमरा, प्रोसेसर तथा प्राइस के बारे में जानते हैं।
Nothing Phone 2A Camera
Camera – नथिंग फोन 2A स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Nothing Phone 2A Display
फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच तथा पीक ब्राइटनेस 1300 nits का है, साथ ही इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपोर्ट के साथ 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट तथा 1080×2412 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
Nothing Phone 2A Storage And Performance
नथिंग फोन 2A स्मार्टफोन (8GB रैम + 128GB स्टोरेज), (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है, जो Nothing OS 2.5 पर बेस्ड एंड्राइड 14 पर कार्य करता है।
Nothing Phone 2A Battery
फोन में 45W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है, कि यह फोन मात्र 23 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
also read –
- 12GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Asus ROG Phone 6 स्मार्टफोन
- 6000mAh की बैटरी और 50MP मेन लेंस के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन
Nothing Phone 2A Price
नथिंग फोन 2A स्मार्टफोन के (8GB रैम और 128GB स्टोरेज) की कीमत 23,999 रुपए है तथा (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत 25,999 रूपए है तथा टॉप वेरिएंट मॉडल (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत 27,999 रुपए है।