Asus ROG Phone 6 – असूस आरओजी फोन 6 स्मार्टफोन को 5 जुलाई 2022 को लांच किया गया था। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 का गेमिंग प्रोसेसर मिलता है, साथ ही फोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन तथा धूल और पानी से बचाव के लिए आईपीX4 की रेटिंग दी गई है।
फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ वाई-फाई, जीपीएस एनएफसी, यूएसबी टाइप सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 239.00 ग्राम तथा डायमेंशन 173.00 × 77.00 × 10.30 है।
इस स्मार्टफोन में Game Cool 6 का कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे इस फोन के परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिल सकता है। यह फोन गेमिंग यूजर्स के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है।
तो आइए इस लेख में Asus ROG Phone 6 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Asus ROG Phone 6 Smartphone Features
Camera – असूस आरओजी फोन 6 स्मार्टफोन में 50MP सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 12MP का है।
Display – इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच Full HD+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2448 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 nits की ब्राइटनेस, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट तथा 395 ppi के साथ आता है। यह फोन 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
RAM And ROM – असूस आरओजी फोन 6 स्मार्टफोन में LPDDR5 12GB रैम तथा UFS3.1 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Processor – असूस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें Adreno 730 का ग्राफिक्स भी मौजूद है। यह फोन ROG UI और Zen UI पर बेस्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी के साथ 65W USB power adapter दिया गया है।
Colour Option – असूस आरओजी फोन 6 स्मार्टफोन Storm White तथा Phantom Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
also read –
- 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ लांच हुआ Realme GT 6 NEO स्मार्टफोन
- वीवो कंपनी ने ग्लोबल बाजार में पेश किया Vivo V40 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ 12 जीबी तक रैम
Asus ROG Phone 6 Smartphone Price
असूस आरओजी फोन 6 स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 47,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को आप Asus E-Store से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, साथ ही Vijay Sales की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इस फोन की खरीदारी की जा सकती है, फिलहाल इस स्मार्टफोन को अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट पर लिस्ट नहीं किया गया है।