जबरदस्त इंजन तथा एडवांस  इंटरनेट फीचर्स के साथ Maruti ने भारत में पेश किया Maruti Grand Vitara का नया वेरिएंट 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

Maruti Grand Vitara – मारुति सुजुकी की एसयूवी भारत में बहुत प्रचलित है और इसीलिए मारूति के एसयूवी की डिमांड बहुत अधिक है। खास तौर पर मारूति की ग्रैंड विटारा, जो जबरदस्त माइलेज देने के लिए मशहूर है और उसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को अल्फा, अल्फा प्लस, डेल्टा जैसे 15 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इस कार के लगभग सभी वेरिएंट में सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलता है। ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी का लुक काफी जबरदस्त है, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इस ग्रैंड विटारा में इलेक्ट्रिक इंजन देखने को भी मिलता है।

मौजूदा समय में सभी हाइब्रिड कारों में डुअल पावर इंजन दिया गया है, जिससे एसयूवी कार की पावर में इजाफा होता है। हाइब्रिड एसयूवी में इमरजेंसी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे आप दुर्घटनाग्रस्त स्थलों पर भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। 

ग्रैंड विटारा हाइब्रिड में एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, एयर कंडीशनर, हीटर, ऑटोमेटिक हैंड लैंप्स जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

तो आइए इस लेख में 2024 Maruti Grand Vitara Zeta Plus Hybrid के इंजन, ट्रांसमिशन, परफॉर्मेंस, फ्यूल कैपेसिटी तथा प्राइस के बारे में जानते हैं।

2024 Maruti Grand Vitara Zeta Plus Hybrid Engine & Transmission 

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड में 1490 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5500 rpm पर 91.18 बीएचपी का पावर और 4400-4800 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर टॉर्क का इंजन मिलता है। इस कार में E-CVT गियर बॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

कार में लाइव लोकेशन, गूगल/एलेक्सा कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच ऐप, इमरजेंसी असिस्टेंट, ओवर स्पीडिंग अलर्ट, रिमोट एसी ऑन/ऑफ जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स भी मौजूद है।

मारूति ग्रैंड विटारा के फ्रंट तथा रियर में 17 इंच का अलॉय व्हील साइज, 8.55s का सिटी ड्राइव एबिलिटी तथा 25.82m का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

2024 Maruti Grand Vitara Zeta Plus Hybrid Fuel & Performance 

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड में 45 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, जो 27.97 kmpl पेट्रोल माइलेज दे सकती है। इस कार में पेट्रोल तथा इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजन मिलता है। कार की टॉप स्पीड 135 kmph की है।

कार के इंटीरियर में क्रोम इनसाइड डूर हैंडल, सुजुकी कनेक्ट अलर्ट तथा नोटिफिकेशन जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं तथा एक्सटीरियर में रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड एंटीना, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Grand Vitara

मारुति के इस कार में सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए  है।

2024 Maruti Grand Vitara Zeta Plus Hybrid Dimensions & Capacity 

मारूति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है। कार का ग्रास वजन 1755 किलोग्राम तथा कर्व वजन 1290-1295 किलोग्राम है। इस कार की ऊंचाई 1645mm तथा चौड़ाई 1795mm है।

also read –

2024 Maruti Grand Vitara Zeta Plus Hybrid Price Details 

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड का एक्स शोरूम प्राइस 18 लाख 43 हजार रुपए है, जिसमें 1,84,333 रुपए का आरटीओ, 78,693 रूपए इंश्योरेंस के लिए अतिरिक्त देय होगा, वहीं इस कार के टॉप वेरियंट मॉडल की कीमत लगभग 20.9 लाख रुपए है। नई दिल्ली में ग्रैंड विटारा हाइब्रिड का एक्स शोरूम प्राइस 21,3,093 रुपए है।

हाइब्रिड कार के प्राइस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर जा सकते हैं अथवा आप Cardekho की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी प्राइस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment