KTM Duke 200 – केटीएम ने अपनी पॉपुलर बाइक केटीएम ड्यूक 200 को नए अवतार में पेश किया है। बाइक में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव एलईडी हेडलैंप में किया गया है, जो पूरी तरह से बदल गया है।
केटीएम के इस बाइक में अंडरबैली एग्जाॅस्ट के साथ 6-स्पोक अलॉय व्हील तथा सिग्नेचर मोनोशाॅर्क दिया गया है। बाइक को डार्क सिल्वर और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
तो आइए इस लेख में KTM Duke 200 बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
KTM Duke 200 Bike Features And Specification Detail
Engine – केटीएम ड्यूक 200 बाइक में 199.5 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 24.67 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है तथा 8,000 आरपीएम पर 19.3 Nm का टॉर्क देता है।
Brakes & Wheels – केटीएम ड्यूक 200 बाइक के फ्रंट में WP APEX USD Forks, 43mm डायमीटर सस्पेंशन दिया गया है तथा रियर में WP APEX मोनोशॉक 10 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में डुअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जहां फ्रंट ब्रेक का साइज 300mm और रियर ब्रेक का साइज 230mm है।

Dimensions & Chassis – बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm तथा ब्हीलबेस 1357mm है। इस बाइक के सीट की ऊंचाई 822mm तथा कर्व वेट 159 किलोग्राम है।
Mileage & Top Speed – केटीएम ड्यूक 200 बाइक 455.6 किलोमीटर का राइडिंग रेंज दे सकती है तथा 142 kmpl की टॉप स्पीड दे सकती है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.4 लीटर तथा रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी 2.7 लीटर तक है।
इसे भी पढे –
- मात्र 11,000 रूपए में खरीदे Hero Splendor Second Hand Bike, उठाएं मेगा सेल का लाभ
- i3S तकनीक से लैस और 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ लॉन्च हुआ New Hero HF Deluxe Bike
KTM Duke 200 Bike Price Detail
केटीएम ड्यूक 200 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,98,436 रूपए है। आप इस बाइक को 6,807 रूपए के ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।