भारत में लॉन्च हुआ Hero HF Deluxe का नया एडिशन, बाइक में मिलेगा अलॉय व्हील और यूएसबी चार्जर जैसा फीचर्स 

भारत में दो पहिया वाहनों के बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प लगातार नए-नए मॉडल लांच कर रहा है और इसी कड़ी में उसने अपने पुराने बाइक हीरो एचएफ डीलक्स का नया एडिशन लॉन्च किया है।

इस बाइक की रोड प्रेजेंस तथा बैलेंसिंग काफी शानदार है तथा फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी यह एक दमदार मोटरसाइकिल है। वजन में हल्का होने के कारण आप इस बाइक को सिटी ट्रैफिक में भी आसानी से चला सकते हैं। बाइक का फ्रंट और रियर ब्रेक डायमीटर 130mm है।

हीरो की यह बाइक सेल्फ-स्टार्ट तथा किक-स्टार्ट के दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ ट्यूबलर डबल क्रेडल दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दे सकती है। बाइक के सीट की लंबाई 1965mm, चौड़ाई 720mm तथा हाइट 1045mm है।

तो आइए इस लेख में हीरो की दमदार बाइक ‌Hero HF Deluxe के इंजन पावर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। 

Hero HF Deluxe Bike Features And Specification 

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और बटन स्टार्ट का फीचर मिलता है। राइडिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए 805 एमएम की सीट हाइट दी गई है तथा बाइक का कुल वजन 110 ग्राम है। हीरो की यह बाइक मास्क फेयर्ड है, जिसमें ब्लैक कलर का 6 स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिलता है। 

हीरो एचएफ डीलक्स में इस बार नया कैनवस ब्लैक एडिशन शामिल किया गया है, जिसमें एग्जाॅस्ट पाइप के साथ लेग गार्ड, ब्लैक हैंडलैंप काउल तथा ग्रैब रेल्स दिया गया है। बाइक के साइड पैनल पर एचएफ डीलक्स की 3D बैजिंग देखने को मिलती है, जबकि टेलीस्कोप फ्रंट फोर्क्स, हैंडलबार तथा रियर सस्पेंशन में क्रोम फिनिश दिया गया है। 

Hero HF Deluxe

इस बार सेल्फ i3s और सेल्फ वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील भी दिया गया है। यह मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, हैवी ग्रे विद ब्लैक, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड तथा नेक्सस ब्लू शामिल है।

also read –

Hero HF Deluxe Bike Engine And Power 

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4- स्ट्रोक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन को चार स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो 6000 आरपीएम पर 8.08nm का टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 8.02 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। परफॉर्मेंस तथा माइलेज को बेहतर बनाने के लिए इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तथा एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्षमता 9.6 लीटर है। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज दे सकती है।

Hero HF Deluxe Bike Price Details 

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के बेस वेरिएंट मॉडल (Kick start with Non i3S) को आप 56,448 रुपए में खरीद सकते हैं तथा टॉप वेरियंट मॉडल (Kick Start with i3S) को 66,518 रुपए में खरीद सकते हैं। 

Leave a Comment