Hero HF 100 – हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक हीरो HF 100 को लांच किया है। इस बाइक में शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलता है, साथ ही बाइक का लुक भी काफी आकर्षक है। बाइक का डिजाइन काफी हद तक HF Deluxe की तरह दिखाई पड़ता है। हीरो की यह बाइक भारतीय मार्केट में Bajaj CT100 को टक्कर देती है।
हीरो कंपनी ने बाइक में आइडियल स्टार्ट स्टॉप के साथ पेटेंट i3s का सिस्टम दिया है, जिससे पेट्रोल की खपत काफी कम होती है। बाइक को सिंगल वेरिएंट ( ब्लैक के साथ रेड) में पेश किया गया है।
तो आइए इस लेख में हीरो की सबसे सस्ती बाइक Hero HF 100 के इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Hero HF 100 Bike Design
HF100 बाइक में पीछे की तरफ क्रैश गार्ड और एग्जॉस्ट के साथ मेटल ग्रैब रेल दिया गया है, साथ ही बाइक में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स भी मौजूद है। बाइक का व्हील बेस 1235mm तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है।
इस बाइक के फ्रंट तथा रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। बाइक में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 70kmpl का माइलेज दिया गया है।
Hero HF 100 Bike Engine And Power
हीरो एचएफ 100 बाइक के इंजन में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। बाइक में एयर-कूल्ड इंजन के साथ 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है। हीरो के इस बाइक में बेसिक सस्पेंशन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में इस्तेमाल किया गया इंजन 8.05 Nm का टॉर्क और 8.36 PS का पावर जेनरेट करता है।
Hero HF 100 Bike Specification
हीरो एचएफ 100 बाइक के सीट की लंबाई 805mm है तथा बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है। बाइक में 9.1 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है, जो 130mm फ्रंट और रियर ब्रेक डायमीटर के साथ आता है। इस बाइक का डायमेंशन 1965 × 720 × 1045mm है।
HF100 बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, हैलोजेन हेडलाइट के साथ FI Technology, XSens Technology जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं।
also read –
Hero HF 100 Bike Price Details
हीरो एचएफ 100 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 59,018 रूपए है तथा आपको 5,214 रूपए आरटीओ के लिए और 6,537 रूपए इंश्योरेंस के लिए देना होगा, यानी इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 70,769 रूपए है।