3 जूलाई से महंगे हुए Airtel रिचार्ज प्लान के दाम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर Airtel New Recharge Plan

Airtel New Recharge Plan – जिओ के बाद एयरटेल ने भी अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी की है। नए रिचार्ज प्लान के लागू होने के बाद से ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए 20% तक अतिरिक्त चार्ज देना होगा। ऐसे में एयरटेल सिम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के मन में सवाल है, कि उन्हें कॉलिंग और डेटा प्लान का लाभ लेने के लिए कितने रुपए देने होंगे।

तो आइए Airtel New Recharge Plan के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Airtel के 28 दिन वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में हुई बढ़ोतरी ! Airtel New Recharge Plan

एयरटेल ने 1GB प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा डेली 100 एसएमएस रिचार्ज प्लान की कीमत को 265 रुपए से बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है तथा 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा प्लान वाले रिचार्ज की कीमत को 299 रुपए से बढ़ाकर 349 रूपए कर दिया है।

इसी प्रकार 2GB प्रतिदिन डाटा तथा डेली 100 एसएमएस कॉलिंग वाले रिचार्ज की कीमत 359 रुपए से बढ़कर 409 रूपए तक हो गई है तथा डेली 3GB डाटा रिचार्ज प्लान की कीमत 399 रुपए से बढ़कर 449 रूपए हो गई है।

Airtel New Recharge Plan

Airtel के 56 दिन वैलेडिटी प्लान की कीमत 

एयरटेल ने 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की है, जिसके तहत डेढ़ जीबी डाटा प्लान की कीमत को 479 रूपए से बढ़ाकर 579 रुपए कर दिया गया है तथा डेली 2GB डाटा प्लान की कीमत को 549 रूपए से बढ़ाकर 649 रूपए कर दिया है।

Airtel के 84 दिन वैलेडिटी प्लान की नई कीमत 

एयरटेल ने 84 दिन वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा किया है, जिसके तहत डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत को 719 रुपए से बढ़ाकर 859 रूपए कर दिया है तथा डेली 2GB डाटा प्लान की कीमत को 839 रूपए से बढ़ाकर 979 रूपए कर दिया है।

also read –

Airtel Postpaid New Recharge Plan 

एयरटेल ने पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की है, जिसके तहत XStream Premium Subscription ओटीटी प्लेटफॉर्म तथा 40GB डेटा प्लान की कीमत को 399 रुपए से बढ़ाकर 449 रूपए कर दिया गया है, साथ ही 75GB डेटा के साथ अमेजॉन प्राइम तथा Disney Hotstar+ ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को 499 रूपए से बढ़ाकर 549 रूपए कर दिया है।

Leave a Comment