गरीबों के जेब पर बढ़ेगा बोझ, महंगा हुआ Jio का सभी प्लान, यहां जानें New Jio Recharge Plan

New Jio Recharge Plan – देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है, जिससे अब आम लोगों के जेब पर बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि अब आपको रिचार्ज करने के लिए 12 से 25% तक अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 

कंपनी का रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से महंगा हो गया है, ऐसे में जिओ सिम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के मन में बहुत सारे सवाल है और ग्राहक जिओ के रिचार्ज प्लान के नई कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं।

तो आइए New Jio Recharge Plan की पूरी लिस्ट के बारे में जानते हैं। 

Jio के मंथली रिचार्ज प्लान में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी ! New Jio Recharge Plan

जिओ ने अपने मंथली रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है, जिसके पश्चात 155 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 189 रुपए हो गई है, इस तरह से नए रिचार्ज प्लान में 34 रूपए का इजाफा हुआ है। 1GB प्रतिदिन डाटा वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 209 रूपए से बढ़कर 240 रुपए हो गई है तथा 239 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को 299 रूपए कर दिया गया है।

299 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को 349 रूपए तथा 349 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाकर 399 रूपए कर दिया गया है, वहीं 399 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 449 रूपए है।

New Jio Recharge Plan

Jio के 2 महीने वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 

जिओ ने अपने 2-months plans की कीमतों में भी इजाफा किया है, जहां 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को 479 रूपए से बढ़ाकर 579 रुपए कर दिया गया है तथा 2GB प्रति दिन डाटा वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को 533 रूपए से बढ़ाकर 629 रूपए कर दिया गया है।

Jio के 3 महीने वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 

जिओ ने अपने 3 महीने वाले रिचार्ज प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की है, जिसके तहत 3 जीबी प्रतिदिन डाटा वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को 999 रुपए से बढ़ाकर 1,199 रूपए कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। 

also read –

Jio Postpaid New Plan Price 

New Jio Recharge Plan की बात करे तो जिओ ने अपने 30GB पोस्टपेड प्लान वाले कीमत को 299 रुपए से बढ़ाकर 349 रूपए कर दिया है तथा 75GB डाटा वाले 399 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 449 रूपए कर दिया है।

Leave a Comment