जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन

शाओमी बहुत जल्द भारत में शाओमी मिक्स फोल्ड 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती हैं, शाओमी ने दावा किया है, कि इस स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे आपको सेटेलाइट की सहायता से आसानी से इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है। 

तो आइए इस लेख में शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 4 के फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Xiaomi Mix Fold 4 Features And Specifications Details

Display – Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले, 8.01 इंच का देखने को मिलने वाला है,जिसका रेजोल्यूशन 1860 x 2480 पिक्सल हा होने वाला है, और वही इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो आप को इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है,और कवर डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे 6.52 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले मिलने वाला है,जिसका रेजोल्यूश 840 x 2520 पिक्सल का होने वाला है। 

Camera – Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो आप को इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है,जिसमे आप को 108 MP मुख्य कैमरा, 16 MP अल्ट्रा-वाइड और 8 MP का टेलीफोटो जूम दिया गया है, जबकि विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। 

RAM And ROM – Xiaomi Mix Fold 4 के RAM And ROM की बात करे तो आप को इसमे 12GB और 16GB का  RAM ऑप्शन मिलने वाला है,और इसके स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे 256GB और 512GB तक का स्टोरेज देखने को मिल सकता है। 

Processor – Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन के प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर देखने को मिल सकता है, हाला की अभी इसे ओफ़्फ़िसियली बताया नहीं गया है, लेकिन बहुत लोगो का मानना है की आप को इसमे,Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर मिलने वाला है। 

Battery – Xiaomi Mix Fold 4 के बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 4500mAh या उससे अधिक की बैटरि देखने को मिल सक्ति है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है, और आप को इसमे 50W का शानदार वायरलेस चार्जिंग भी दिये जाने की संभावना है। 

Color Options – Xiaomi Mix Fold 4 के कलर ऑप्शन की बात करे की आप को यह शानदार स्मार्टफोन कितने कलर मे लॉंच होने वाला है, संभावित है की यह स्मार्टफोन आप को ब्लैक, सिल्वर, और गोल्ड मे मार्केट मे देखने को मिल सकता है।  

Xiaomi Mix Fold 4

Other Feature – Xiaomi Mix Fold के एक्सट्रा फीचर्स की बात करे तो आप को यह फोन 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, साइड-माउंटेड या अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर्स से लेस होने वाला है। 

Also Read- VIVO को तबाह करने आ रहा है Moto G85 स्मार्टफोन, करेगा 1080p पर 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग,जाने फीचर्स

Price And Discount Offers Information – Xiaomi Mix Fold 4 के कीमत की बात करे तो अभी तक इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत सामने नहीं आई है, स्मार्टफोन जैसे ही लॉन्च होगा हम आप को उसकी कीमत इसी वैबसाइट पे उपलब्ध करवा देंगे, और विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी लॉन्च के समय आप को TECHVOXE.COM पे दे दी जाएगी । 

Leave a Comment