iPhone 15 जैसा नॉच और दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

शाओमी ने भारत में पॉवरफुल कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर के साथ Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आईफोन 15 जैसा नॉच तथा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4700mAh की बैटरी तथा 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, साथ ही फोन में एआई फेस अनलॉक तथा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन लगभग 179.3 ग्राम तथा थिकनेस 7.45mm है।

तो आइए इस लेख में Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के कैमरा, स्पेसिफिकेशन तथा कीमत के बारे में जानते हैं।

Xiaomi 14 Civi Smartphone Features

Camera – Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में Leica Lens के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP का टेलीफोटो कैमरा तथा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद है। फ्रंट में 78 डिग्री व्यू एंगल के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Display – इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच एमोलेड डिस्पले के साथ 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिसमें HDR10+ तथा Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है।

RAM And ROM – यह स्मार्टफोन (8GB RAM + 256GB Storage) तथा (12GB RAM + 512GB Storage) वेरिएंट में उपलब्ध है।

Processor – शाओमी का यह फोन स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो Xiaomi HyperOS पर बेस्ड एंड्राइड 14 पर कार्य करता है।

Battery – इस स्मार्टफोन में 67W Fast Charging सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने दावा किया है, कि फोन की बैटरी मात्र 30 मिनट में 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

Colour Option – Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन Shadow Black, Matcha Green और Cruise Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Xiaomi 14 Civi

Also Read – डैमेज प्रूफ डिजाइन और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Civi Smartphone Price Details

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत भारत में 42,999 रूपए है तथा (12GB RAM + 512GB Storage) वेरिएंट की कीमत 47,999 रूपए है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर आपको 3,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment