Vivo Y20 Smartphone – वीवो कंपनी ने Y सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन वीवो Y20 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Nano + Nano SIM के साथ फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
तो आइए इस आर्टिकल में Vivo Y20 Smartphone के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo Y20 Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो Y20 स्मार्टफोन में LED Flash और f/1.8 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Auto Focus फीचर के साथ 13MP+2MP+2MP का तीन शानदार कैमरा मिलता है।
Battery – वीवो Y20 स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वीवो Y20 स्मार्टफोन को Obsidian Black, Dawn White तथा Purist Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो Y20 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का कलर IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटर ड्रॉप नॉच और 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
Processor – वीवो के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 460 चिपसेट मॉडल और एड्रेनो 610 GPU दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो Y20 स्मार्टफोन को 64GB Storage वेरिएंट तथा 4GB/6GB RAM में पेश किया गया है।
Also Read –
- IP54 रेटिंग और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 स्मार्टफोन
- डुअल रियर कैमरा और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y17s स्मार्टफोन
Vivo Y20 Smartphone Price Detail
वीवो Y20 स्मार्टफोन के (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 12,494 रूपए है तथा (6GB रैम + 64GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.