डुअल रिंग डिजाइन और IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y18 स्मार्टफोन 

Vivo Y18 – आज के इस लेख मे हम लोग वीवो कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे मे बात करने वाले है , वीवो ने 10 हजार रुपए से कम बजट में एक नया मोबाइल फोन वीवो Y18 लॉन्च किया है।आप को इस स्मार्टफोन मे 50MP+0.08MP का दो शानदार कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मॉडल, 5000mAh की बैटरी दी गई है, और साथ ही आप को इस स्मार्टफोन में डुअल रिंग डिजाइन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo Y18 स्मार्टफोन के सभी दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, और यह भी जानते है क्या यह स्मार्टफोन खरीदने लायक है या नहीं।

Vivo Y18 Smartphone Features And Specification 

Vivo Y18

Camera – इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो आप को इस स्मार्टफोन वीवो Y18 में 720p फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Time-lapse फीचर के साथ 50MP+0.08MP का दो शानदार कैमरा मिलता है, जो की इमेज के क्वालिटी को बढ़ा देता है।

Battery – वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरि की बात करे तो आप को वीवो के इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो की आप को लंबे समय तक का बैकप देने वाली है, आप इस स्मार्टफोन को एक बार फुल्ल चार्ज करने के बाद लगभग 24 घंटे तक इस्तमल कर सकते है। 

Color Option – वीवो स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की बात करे तो आप को वीवो Y18 स्मार्टफोन को Space Black तथा Gem Green कलर वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है , जो की देखने मे काफी प्रीमियम लगता है,और इस स्मार्टफोन को देखने के बाद कोई यह नहीं बोलेगा की यह कोई बजेट स्मार्टफोन है।

Display – वीवो Y18 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे 6.56 इंच का कलर LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 840 nits HBM ब्राइटनेस और 269 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है,जो की इसके डिस्प्ले को खास बनाता है।  

Processor – वीवो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन मे बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस, और तगड़े मल्टीटास्किंग के लिए आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मॉडल और Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है, जो की फोन को और बड़िया बना देता है।

RAM And ROM – वीवो Y18 स्मार्टफोन को 64GB/128GB Storage वेरिएंट तथा 4GB RAM में पेश किया गया है।  

Also Read –

Vivo Y18 Smartphone Price Detail 

वीवो Y18 स्मार्टफोन के (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 8,499 रूपए है तथा (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 9,499 रूपए है। 

इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते , क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

Leave a Comment