डुअल रियर कैमरा और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y17s स्मार्टफोन 

वीवो कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन वीवो Y17s लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में जीपीएस तथा लाइट सेंसर के साथ USB चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, साथ ही फोन में FM Radio तथा डॉक्यूमेंट रीडर जैसे मल्टीमीडिया फीचर दिए गए हैं। 

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo Y17s स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo Y17s Smartphone Features And Specification 

Vivo Y17s
Vivo Y17s

Camera – वीवो Y17s स्मार्टफोन में f/2 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Slo-mo फीचर के साथ 50MP+2MP का दो शानदार कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो Y17s स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। 

Color Option – वीवो Y17s स्मार्टफोन को Glitter Purple तथा Forest Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो Y17s स्मार्टफोन में 6.56 इंच का Color एलसीडी स्क्रीन दिया गया है, जो 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 83% NTSC फीचर और 268 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – वीवो के इस फोन में मीडियाटेक Helio G85 चिपसेट मॉडल और Mali-G52 MC2 जीपीयू दिया गया है।

RAM And ROM – वीवो Y17s स्मार्टफोन को 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB RAM में पेश किया गया है।  

Also Read –

Vivo Y17s Smartphone Price Detail 

वीवो Y17s स्मार्टफोन के (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 9,499 रूपए है तथा (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 10,499 रूपए है। \

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment