IP68 रेटिंग, 12GB रैम तथा कई शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन 

Vivo X100 Pro Plus – वीवो कंपनी बहुत जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन वीवो X100 प्रो प्लस लॉन्च करने वाली है। वीवो के इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 5,400mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 का चिपसेट और 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन मिल सकता है।

कम्पनी इस डिवाइस में 1.5 m upto 30 min का वाटर रेसिस्टेंट, आईपी68 रेटिंग तथा LPDDR5T DRAM का फीचर दे सकती है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.4×75.3×9.7mm हो सकता है।

तो आइए इस लेख में जानते हैं, कि Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स मिल सकते हैं तथा इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में कितनी हो सकती है।

Vivo X100 Pro Plus Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail 

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है तथा रियर साइड में LYT-900 कैमरा सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 200-मेगापिक्सल का कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा तथा f/2.2 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन में Zeiss optics, Zeiss T Lens coating, HDR, Panorama, Pixel Shift, dual-tone का कैमरा फीचर मिल सकता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 100W FlashCharge सपोर्ट के साथ 5,400mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। 

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन को ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

Vivo X100 Pro Plus Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail 

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Color AMOLED Screen दिया जा सकता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आ सकता है। फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 तथा पिक्सल डेंसिटी क्षमता 517 PPI की हो सकती है। 

इस स्मार्टफोन में 3.3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 का चिपसेट दिया जा सकता है। वीवो का यह फोन Origin OS 4 पर बेस्ड Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है। 

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ 256GB UFS 4.0 का स्टोरेज दिया जा सकता है।

Vivo X100 Pro Plus

वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, GSM+GSM, 4G, 5G VoLTE, फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक), कलर स्पेक्ट्रम, गैलीलियो, ग्लोनास का  फीचर दिया जा सकता है।

Vivo X100 Pro Plus Smartphone Price Detail 

वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 99,990 रूपए तक हो सकती है, फिलहाल वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध नहीं है।

also read –

Leave a Comment