IP68 रेटिंग और 100W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo X100 Pro+

ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द वीवो कंपनी एक नया स्मार्टफोन वीवो X100 प्रो+ लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में HDR, Panorama, यूएसबी चार्जिंग,  कलर स्पेक्ट्रम सेंसर तथा IP68 की रेटिंग दी जा सकती है। 

Vivo X100 Pro+

तो आइए इस लेख में अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X100 Pro+ के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo X100 Pro+ Smartphone Features And Specification 

Camera – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन के रियर साइड में LYT-900 कैमरा सेंसर के साथ 200MP+50MP+50MP का तीन कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 100W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Colour Option – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन को ब्लैक तथा रेड कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Display – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन में HDR10+ तथा कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसमें 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 517 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी तथा 1440×3200 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। 

Processor – फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल के साथ Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है।

RAM And ROM – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन में 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है।  

Also Read

Vivo X100 Pro+ Smartphone Price Detail 

वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 99,990 रूपए तक हो सकती है, हालांकि वीवो का यह स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है।

Leave a Comment