ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द वीवो कंपनी एक नया स्मार्टफोन वीवो X100 प्रो+ लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में HDR, Panorama, यूएसबी चार्जिंग, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर तथा IP68 की रेटिंग दी जा सकती है।

तो आइए इस लेख में अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X100 Pro+ के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo X100 Pro+ Smartphone Features And Specification
Camera – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन के रियर साइड में LYT-900 कैमरा सेंसर के साथ 200MP+50MP+50MP का तीन कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 100W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Colour Option – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन को ब्लैक तथा रेड कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Display – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन में HDR10+ तथा कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसमें 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, 517 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी तथा 1440×3200 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।
Processor – फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल के साथ Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है।
RAM And ROM – वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन में 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
Also Read
Vivo X100 Pro+ Smartphone Price Detail
वीवो X100 प्रो+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 99,990 रूपए तक हो सकती है, हालांकि वीवो का यह स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है।