5500mAh बैटरी और VC स्मार्ट कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V40 Pro Smartphone 

Vivo V40 Pro Smartphone – वीवो कंपनी ने V40 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन वीवो V40 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा लार्ज VC स्मार्ट कूलिंग सिस्टम तथा डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

तो आइए इस लेख में Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के  स्पेसिफिकेशन और सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo V40 Pro Smartphone Features And Specification 

Vivo V40 Pro Smartphone

Camera – वीवो V40 प्रो स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Sony IMX816 कैमरा सेंसर के साथ 50MP+50MP+50MP का तीन जबरदस्त कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो के इस स्मार्टफोन में 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – वीवो V40 प्रो स्मार्टफोन को Ganges Blue तथा Titanium Grey कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो V40 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Color एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, P3 कलर गेमोट और 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – वीवो के इस फोन में Mediatek Dimensity 9200 Plus चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – वीवो V40 प्रो स्मार्टफोन को 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB/12GB रैम में पेश किया गया है।  

Vivo V40 Pro Smartphone Price Detail 

वीवो V40 प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम +256GB स्टोरेज) वाले वेरिएंट की कीमत 45,385 रूपए है तथा (12GB रैम + 512GB स्टोरेज) वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment