Vivo T3x 5G – वीवो कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन वीवो T3x 5G लॉन्च किया है। वीवो के इस मोबाइल फोन में शानदार वीडियो तथा गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है, साथ ही इस फोन में बेहतर हैंडिंग ग्रिप दी गई है।
तो आइए इस आर्टिकल में Vivo T3x 5G स्मार्टफोन के सभी अद्भुत फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo T3x 5G Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो T3x 5G स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Portrait तथा Night फीचर के साथ 50MP+2MP का दो शानदार कैमरा मिलता है।
Battery – वीवो के इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वीवो T3x 5G स्मार्टफोन को Crimson Bliss तथा Celestial Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो T3x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का कलर LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1000 nits की पीक ब्राइटनेस और 396 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
Processor – वीवो के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 जेन1 चिपसेट मॉडल और Adreno GPU दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो T3x 5G स्मार्टफोन को 128GB Storage वेरिएंट तथा 4GB/6GB/8GB RAM में पेश किया गया है।
Also Read –
- IP64 रेटिंग और 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Pro स्मार्टफोन
- Vivo T3 Pro 5g ने धांसू कैमरे और तगड़े प्रोसेसर के साथ की धमाकेदार एंट्री
Vivo T3x 5G Smartphone Price Detail
वीवो T3x 5G स्मार्टफोन के (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 12,088 रूपए है तथा (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 15,499 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.