Vivo T2 Pro Launch – वीवो ने मिड-रेंज सेगमेंट में एक 5G स्मार्टफोन Vivo T2 Pro लॉन्च किया है। फोन में फ्लोराइट एजी ग्लास बैक मिलता है, जो क्लासी लुक देता है। इस स्मार्टफोन में नीचे की तरफ एक स्पीकर, माइक्रोफोन, सिम ट्रे तथा यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन को 22 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था।
फोन के बैक साइड पर आयताकार माड्यूल के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन का वजन 175 ग्राम तथा डायमेंशन 164.10 × 74.80 × 7.36mm है। इस स्मार्टफोन में IP52 Ingress Protection Rating का सपोर्ट मिलता है।
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अमेजॉन प्राइम तथा नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स का बेहतर अनुभव ले सकते हैं। फोन की पीक ब्राइटनेस काफी शानदार है, जो तेज धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी देता है।
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक 7200 प्रोसेसर, 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 4600mAh की बैटरी दी गई है तथा फोन में 64MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
तो आइए इस लेख में Vivo T2 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo T2 Pro Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर तथा 2MP Bokeh का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में Aura Light LED के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में 4600mAh की Li-ion बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66W चार्जिंग पावर मिलता है। इस फोन को फुल चार्ज करने में लगभग 48 मिनट का समय लगता है। यह स्मार्टफोन Dune Gold तथा New Moon Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo T2 Pro Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में 17.22 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1300 nits की लोकल पीक ब्राइटनेस तथा 60Hz / 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में T7+ लाइट-इमिटिंग मैटेरियल के साथ 388 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X RAM के साथ 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन में मीडियाटेक 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे आप मल्टी फंक्शनल गेम का मजा ले सकते हैं। यह फोन Android 13.0 पर बेस्ड Funtouch OS 13 Global पर कार्य करता है।
वीवो के इस फोन में MP4 वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है, साथ ही फोन में इजेक्ट टूल के साथ यूएसबी केबल का सपोर्ट मिलता है।
also read –
- ख़ास गरीबो के लिए बना यह शानदार स्मार्टफोन आप को मिलेगा तगड़ा कैमरा और कलर एमोलेड स्क्रीन, Vivo V26 Pro स्मार्टफोन
- Samsung की हवा निकालने आ गया Vivo का Vivo Y78m स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की तगड़ी बैटरि
Vivo T2 Pro Smartphone Price & Discount Detail
वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है।
128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 14% डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपए में तथा 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 14% डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपए में खरीद सकते हैं।