8GB वर्चुअल रैम और 4600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo T2 Pro स्मार्टफोन 

Improved Animated WhatsApp Button WhatsApp Icon यहाँ से जुड़ें

Vivo T2 – वीवो कंपनी ने एक नया मोबाइल फोन वीवो T2 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल रैम, IP52 की रेटिंग तथा हाई रेजोल्यूशन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए है। 

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo T2 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo T2 Pro Smartphone Features And Specification 

Vivo T2
Vivo T2

Camera – वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में ऑटो फोकस के साथ 64MP+2MP का दो शानदार कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो के इस स्मार्टफोन में 66W फ्लैश चार्ज फास्ट Charging सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन को New Moon Black तथा Dune Gold कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 389 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन को 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB रैम में पेश किया गया है। 

Also Read –

Vivo T2 Pro Smartphone Price Detail 

वीवो T2 प्रो स्मार्टफोन के (8GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रूपए है तथा रियलमी के टॉप मॉडल (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फोन की कीमत 23,999 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment