एसयूवी के बाजार में धमाका करने के लिए आ रहा है Tata Sumo 2024 का नया मॉडल 

टाटा मोटर्स की सूमो भारत में एक बहुप्रचलित कार है, जिसे साल 1994 में लॉन्च किया गया था, हालांकि मार्केट में मारुति तथा महिंद्रा की कार आने से लोगों के बीच सूमो का क्रेज कम हो गया, इसीलिए साल 2019 में टाटा मोटर्स ने सूमो का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं, कि साल 2024 में भारतीय मार्केट में सूमो की एक बार फिर से एंट्री हो सकती है।

एक इंस्टाग्राम यूजर bimbledesigns ने टाटा सूमो का रेंडर शेयर किया है, जिससे पता चलता है, कि पहले के मुकाबले इस सूमो का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। यह एक 5 डोर वाला सूमो कार है, जिसके बोनट का डिजाइन काफी अलग है।

तो आइए इस लेख में Tata Sumo 2024 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Tata Sumo 2024 Engine  

टाटा सूमो के पुराने मॉडल में 1948cc, 1978cc, 2956cc का डीजल इंजन मिलता था, जो 3000 आरपीएम पर 83.83 बीएचपी का पावर तथा 1000-2000 आरपीएम पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, हालांकि इस बार इंजन मॉडल में बदलाव किया जा सकता है। कंपनी इस कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है, जो 350 Nm का टॉर्क तथा 140 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है।

यदि इस कार के डायमेंशन की बात करें, तो इस कार का व्हीलबेस 2455mm, चौड़ाई 1700mm तथा लंबाई 4258mm है, जो नए मॉडल में भी समान रह सकता है।

Tata Sumo 2024 Features 

टाटा सूमो के नए मॉडल में डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले सपोर्ट तथा एंड्रॉयड सपोर्ट मिल सकता है, इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है, जिससे लंबी दूरी तय करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी।

Tata Sumo 2024

इस कार में 17-इंच का डुएल-टोन अलॉय व्हील, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, 6 एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एलसीडी कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, की लेस स्टार्ट का एडिशनल फीचर्स मिल सकता है।

Tata Sumo 2024 Mileage 

टाटा सूमो के पुराने मॉडल में 15.3 kmpl ARAI माइलेज मिलता था, जो नए मॉडल में 20 kmpl तक हो सकता है, साथ ही इस कार में पहले की तरह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 65 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल सकता है, जो 182 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दे सकता है।

also read –

Tata Sumo 2024 Price Details 

टाटा मोटर्स ने इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 15 लाख से 18 लाख रुपए के बीच में हो सकती है।

Leave a Comment