Second Hand Gadi Bechne Wala App 2025 । सेकंड हैंड / पुरानी गाड़ी, कार, बाइक खरीदने बेचने वाला ऐप

Second Hand Gadi Bechne Wala App – सस्ते में सेकंड हैंड / पुरानी गाड़ी, कार, बाइक खरीदने बेचने वाला ऐप डाउनलोड करें | Purani / Second Hand Gadi, Car, Bike, Kharidne / Bechne Wala App Download

नमस्ते दोस्तों, आजकल हर घर में एक से ज्यादा कार या बाइक खड़ी नजर आती है। शायद आपके पास भी एक से ज्यादा गाड़ी होगी। इसी वजह से आजकल कई लोग अपनी पुरानी और बिना काम में ली जाने वाली गाड़ी को घर बैठे बेचकर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं।

आज के जमाने में लोग Second Hand Gadi Bechne Wala App की मदद से अपनी गाड़ियां बेचना पसंद करते हैं, क्योंकि हमें गाड़ी खरीदने के लिए किसी को ढूंढना नहीं पड़ता है।

इस आर्टिकल में सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाले ऐप की हर बात बताई जाएगी, ताकि आप भी बिना किसी प्रॉब्लम के अपनी गाड़ी को बेच पाएं। हमारे द्वारा बताए गए ऐप को डाउनलोड करें तथा अपनी पुरानी गाड़ी बेचकर पैसे कमाए

Second Hand Gadi Bechne Wala App

Purani Second Hand Gadi Bechne Wala App | सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाला ऐप

आजकल के टेक्नोलॉजी के जमाने में तो हर चीज की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह पुरानी गाड़ी बेचने के लिए ऐप भी बनाए गए हैं, जिनके बारे में जानने वाले हैं।

इन ऐप्स पर अपनी गाड़ी के बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स बात कर घर से ही सेकंड हैंड गाड़ी सेल कर सकते है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, यह सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाली कंपनियां खुद सब काम कर देगी।

तो आइए जानते हैं ऐसे ऐप्स के बारे में जो आपकी पुरानी गाड़ी या बाइक बेचने में काफी मदद करेंगे। नीचे बताए गए ऐप सबसे अच्छे और ट्रस्टेड सेकंड हैंड गाड़ी बेचने वाले ऐप है। 

#1: CarDekho (Second Hand Gadi Bechne Wala App)

कहीं भी पुरानी गाड़ी बेचने की बात चल रही हो, तो CarDekho App का नाम सबसे ऊपर आता है। अगर आप भी बिना झंझट के अपनी पुरानी गाड़ी को बेचना चाहते हैं, तो आपको इस Second Hand Gadi Bechne Wala App की मदद लेनी चाहिए।

यहां पर आप किसी भी कंपनी की कार जैसे Honda, Suzuki, Hyundai, Mahindra, Kia, MG, Tata आदि को आसानी से बेच सकते हैं। अगर आपके आपके पास कोई लग्जरी कार जैसे Jaguar, Mercedes, BMW, Audi, Volvo आदि को भी सेल कर सकते हैं।

अपनी सेकंड हैंड गाड़ी बेचने के लिए आपको कुछ सामान्य जानकारी जैसे गाड़ी नंबर, मॉडल, वेरिएंट, गाड़ी के फोटो आदि बतानी होगी। आपकी गाड़ी देखने के लिए कंपनी वाले आएंगे, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

गाड़ी बिकने पर आपको तुरंत पेमेंट कर दिया जाता है और साथ ही फ्री में RC Transfer भी किया जाता है, ताकि आपको बाद में कोई समस्या ना हो।

CarDekho App की विशेषताएं

  • यह ऐप आपकी गाड़ी खरीदने या गाड़ी बेचने, दोनों में सहायता करता है।
  • बिना परेशानी के गाड़ी का पेपर वर्क होता है और आप घर बैठे अपनी गाड़ी को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।
  • अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो CarDekho Team 24/7 आपकी सहायता करने के लिए तैयार होती है।
  • आप यहां पर गाड़ियों के बीच Price Comparison भी कर सकते है।
  • RTO Record, Challan Check, Upcoming Cars आदि के बारे में भी यह ऐप जानकारी देता है।
  • कार पर लोन की भी सुविधा CarDekho कंपनी देती है। 

CarDekho App Details

ऐप का नाम (App Name)कारदेखो: बाय एंड सेल कार (CarDekho: Buy & Sell Cars)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1Cr+ (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)22 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.6+ स्टार रेटिंग और 2 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरGirnar Software Pvt. Ltd.
रिलीज डेट (Released On)2 जून 2014
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

#2: CarWale: पुरानी गाड़ी बेचने वाला ऐप 

पुरानी कार बेचने के लिए आपको CarWale App की मदद लेनी चाहिए, यह दूसरा सबसे अच्छा पुरानी गाड़ी बेचने का ऐप है। इसकी मदद से आप आसान प्रक्रिया में अपने गाड़ी को कुछ दिनों में बेच सकते हैं।

नॉर्मल कार से लेकर आप लग्जरी कार तक यहां पर आसानी से बेच सकते हैं। कुछ आसान से स्टेप्स में आप अपनी गाड़ी को बेचने के लिए इस ऐप पर लिस्ट कर सकते हैं।

CarWale App पर भी कुछ नॉर्मल इन्फॉर्मेशन देकर गाड़ी को बेचने के लिए तैयार कर सकते हैं, इसलिए यह भी एक अच्छा Second Hand Gadi Bechne Ka App है।

अपनी पुरानी कार बेचने के लिए पहले अपनी गाड़ी की कंपनी का नाम सेलेक्ट करें और उसके बाद Car Manufacturing Year के बारे में बताएं। 

आपकी गाड़ी किस प्रकार की है जैसे पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक आदि इसके बारे मेें ऑप्शन सेलेक्ट करें। फिर कार का रंग चुनें और आप कार के कितवे मालिक है, यह बताएं। 

गाड़ी कितने किलोमीटर चली है और आपके हिसाब से गाड़ी कितने में बिकेगी, यह भी बताइए। उसके बाद अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल और कार की फोटो अपलोड करके उसे बेचने के लिए लिस्ट कर सकते है।

यहां पर हजारों वेरिफाइड Car Buyers और Sellers मिलते हैं, इससे आपको पुराने गाड़ी बेचने के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। 

CarWale App की विशेषताएं

  • इस ऐप पर कार के हर फीचर और विशेषताओं के बारे में यूजर्स को बताया जाता है, ताकि गाड़ी खरीदने और बेचने से पहले उन्हें सब जानकारी मिल सके।
  • इस ऐप की मदद से Car Price, Features, Specifications, Colours आदि के बीच तुलना कर सकते है।
  • कार से जुड़ी हर खबर और अपडेट के बारे में यहां पर जानकारी दी जाती है।
  • मार्केट के अनुसार आपके कार की कीमत कितनी है, वो भी आप CarWale App से पता लगा सकते है।
  • किसी भी प्रकार की कार खरीदने और बेचने के लिए यह ऐप सब सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

CarWale App Details

ऐप का नाम (App Name) कारवाले ऐप (CarWale – Buy & Sell New/ Used Cars)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 50 Lakh+ (पचास लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size) 21 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review) 4.6+ स्टार रेटिंग और 1.9 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरCarTrade Tech Limited
रिलीज डेट (Released On)26 अप्रैल 2011
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

#3: CARS24: used गाड़ी खरीदने वाला ऐप

इस ऐप का नाम CARS24 App है, जो आपकी पुरानी गाड़ी बेचने में मदद करेगा। सिर्फ बेच ही नहीं आप यहां से किसी भी तरह की गाड़ी खरीद भी सकते है। 

अगर आपको भी अपनी पुरानी गाड़ी बेचनी है, तो इस ऐप से आसान प्रोसेस में बेच सकते हैं। सबसे पहले कर की कंपनी का नाम सेलेक्ट करें और बाद में Car Manufacturing Year को चुनें। 

बाद में गाड़ी का Model, Variant और Transmission Type के बारे में जानकारी दें। अपने राज्य का नाम दर्ज करें और गाड़ी कितने किलोमीटर चली है, यह भी बताएं।

उसके बाद अपनी कार लोकेशन, कार के Interior और Exterior की फोटो, Feature आदि के बारे इन्फॉर्मेशन दें। उसके बाद आपकी गाड़ी बिकने के लिए लिस्ट हो जाएगी, जो कुछ दिनों में बिक भी जाएगी।

यह Second Hand Gadi Bechne Wala App के रूप में तो काम करता है और साथ ही साथ इसकी मदद से अन्य काम भी आप कर सकते है। आप Challan Check, RTO Services, Scrap Car, GPS Tracker आदि जैसी सुविधाओं का भी फायदा ले सकते हैं।

CARS24 App की विशेषताएं

  • बिना परेशान हुए आप कार बेचते समय उसका Documentation करवा सकते है।
  • आप अपने घर से कार को बेच सकते है, क्योंकि आपके घर से ही Inspection से Payment का काम होगा।
  • अपनी कार की सही कीमत लगाई जाती है और गाड़ी बिकने पर तुरंत पेमेंट भी मिल जाता है।
  • CARS24 आपके गाड़ी के लिए कम ब्याज पर कार लोन की भी सुविधा देता है।
  • गाड़ी खरीदनी हो या बेचनी हो, CARS24 अपने कस्टमर को पूरी सुविधा देता है।

CARS24 App Details

ऐप का नाम (App Name) कार24 ऐप (CARS24: Buy & Sell Used Cars)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1Cr+ (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)37 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.4+ स्टार रेटिंग और 1.8 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.1 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरCARS24 Services Private Limited
रिलीज डेट (Released On)1 सितम्बर 2017
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

#4: OLX: सेकंड हैंड गाड़ी बेचने के लिए ऐप

अगर आपको भी अपनी Purani Gadi Bechna Hai तो आपको OLX App का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ऐप से पुरानी गाड़ी के अलावा और अन्य पुरानी चीजें भी कुछ स्टेप्स में बेच सकते है। 

इस ऐप का यूज करके आपको अपने सवाल Purani Gadi Kaise Beche का जवाब मिल जाएगा। यहां पर अपनी गाड़ी बेचने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों को फ़ॉलो करना होगा।

इस ऐप को ओपन करके अपना अकाउंट बनाएं। ऐप में आपको Sell का ऑप्शन नजर आएगा, उसके बाद आपको कोई कैटेगरी चुनने के लिए पूछा जाएगा। आपको वहां पर Car को चुनना चाहिए।

फिर आपको कार कंपनी का नाम, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, फ्यूलर टाइप, ट्रांसमिशन के बारे में सारी जानकारी देनी होती है। उसके बाद आपकी कार कितने किलोमीटर ड्राइव की गई है, इसकी भी सही जानकारी देनी है।

आप गाड़ी के कितवे मालिक है, यह भी बताना जरूरी है। उसके बाद अपने विज्ञापन का Title और अच्छा Description भी लिखना है। लास्ट में गाड़ी की प्राइस और फोटो अपलोड करके, उस विज्ञापन को लाइव कर दीजिए।

इस तरीके से आप सेकंड हैंड कार बेचने की प्रोसेस कंप्लीट कर सकते है। इस ऐप से बाइक, कार, घर आदि जैसे कुछ भी खरीद या बेच सकते है।

OLX App की विशेषताएं

  • अपने आस पास के एरिया में आप अपनी चीजों के लिए खरीददार इस ऐप से ढूंढ़ सकते है।
  • दिए गए विज्ञापन में आप बाद में कोई मिस्टेक होने पर आसानी से एडिट भी कर सकते है।
  • OLX App पर आपको हमेशा वेरिफाइड Sellers और Buyers मिलेंगे।
  • आप अपने Sellers से सीधे चैट करके बातचीत या नेगोशिएट भी कर सकते है।
  • इस ऐप से आप घर से ही कुछ भी सामान बिना मेहनत के ऑनलाइन बेच सकते है।

OLX App Details

ऐप का नाम (App Name)ओएलएक्स ऐप (OLX: Buy & Sell Near You)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10Cr+ (दस करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size) 21 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 20 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरSobek Auto India Private Limited
रिलीज डेट (Released On)18 दिसंबर 2014
ऐप का डाउनलोड लिंकClick Here

#5: Spinny: Buy & Sell Used Cars

सेकंड हैंड गाड़ी बेचने के लिए ऐप के रूप में Spinny App भी काफी अच्छा और सुविधाजनक ऐप है। इस ऐप से आप पुरानी गाड़ी को खरीद या बेच सकते है, यहां पर लग्जरी गाड़ियों के लिए अलग ऑप्शन है।

अगर आपके पास कोई लग्जरी कार है, तो आपको Spinny Max का यूज करना होगा। इससे आप कोई भी लग्जरी कार को खरीद या बेच सकते है। 

यहां पर अपनी पुरानी कार बेचने के लिए आपको अपनी कार कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है और अपनी लोकेशन भी बता दीजिए। 

अपनी कार का मैनुफैक्चरिंग ईयर सेलेक्ट करें, मॉडल और वेरिएंट की भी जानकारी दे। कार की Ownership History भी बतानी होगी और कार कितने किलोमीटर तक चली है, यह बताना भी आवश्यक है।

अपनी गाड़ी को कितने समय में बेचना चाहते है, इसमें चार ऑप्शन दिए होते है। तुरंत, एक महीने में, एक महीने बाद या केवल प्राइस चैक करनी है। तो इनमें से कोई ऑप्शन चुनना होगा।

आखिर में अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल, कार के फोटो आदि प्रदान करें। इस तरह पुरानी गाड़ी सेल कर सकते है।

Spinny App की विशेषताएं

  • गाड़ी बेचने पर आपके घर पर गाड़ी का Inspection और Pickup होगा, आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।
  • गाड़ी की चाबी देने से पहले आपको सारा पेमेंट कर दिया जाएगा।
  • Spinny App आपसे किसी भी प्रकार का कोई Hidden Charges नहीं लेते है।
  • आपकी कार सिर्फ Verified Buyers को ही दी जाती है।
  • फ्री में RC और सारा Paperwork होता है ताकि बिना किसी चिंता के आपको गाड़ी सेल हो जाए।
  • https://techvoxe.com/train-check-karne-wala-apps/

Spinny App Details

ऐप का नाम (App Name)स्पिनी ऐप (Spinny – Buy & Sell Used Cars)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Lakh+(दस लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)23 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review) 4.2+ स्टार रेटिंग और 26 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरValuedrive Technologies 
रिलीज डेट (Released On)2 दिसम्बर 2019
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

सेकंड हैंड बाइक खरीदने वाला ऐप डाउनलोड करें

सेकंड हैंड बाइक कार अथवा पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए भी आप ऊपर बताए गए ऐप को ही डाउनलोड कर सकते हैं।

आप सोचिए पहले जब ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी, तो लोग अपनी पुरानी गाड़ी बेचने के लिए इधर-उधर लोगों से पूछताछ करते थे। 

कई बार तो ऐसे लोग मिल ही नहीं पाते थे, जो आपकी गाड़ी खरीद सकें। गाड़ी बेचने के लिए लोगों को ढूंढना बहुत मुश्किल काम था। लेकिन इस समस्या का समाधान Second Hand Gadi Bechne Wale Apps ने कर दिया है। 

गाड़ी बेचने वाले को बस अपनी गाड़ी की डिटेल, गाड़ी की फोटो और अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल बतानी होती है। 

इन आसान स्टेप्स में कोई भी अपनी गाड़ी को घर बैठे कहीं भी किसी अन्य को भी बेच सकते हैं और सामने वाला उसे ऑनलाइन खरीद सकता है।

यह ऐप्स आपकी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखते हैं, इनका यूज करना एकदम सुरक्षित है। इसलिए आप भी पुरानी गाड़ी बेचने वाला ऐप डाउनलोड करें और गाड़ी बेचकर पैसे कमाएं।

Also Read –

FAQs – Second Hand Gadi Bechne Wala App

दोस्तों, आपको पुरानी गाड़ी बेचने वाले कई अच्छे ऐप्स के बारे में यहां तक बताया है। इस टॉपिक से जुड़े कुछ सवाल-जवाब भी हमने लिखे है, उन्हें भी जरूर पढ़े।

#1: अपनी पुरानी कार को सबसे अच्छी कीमत पर कहां बेच सकते हैं?

हमने आर्टिकल में पुरानी गाड़ी बेचने वाले कुछ ऐप्स के बारे में जिक्र किया है, इनकी मदद से आप अपनी पुरानी गाड़ी को सही और अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

आपको सिर्फ इन ऐप्स पर अपनी गाड़ी के बारे में सही डिटेल्स प्रदान करनी है, कोई भी झूठी डिटेल नहीं लिखे। इस तरह आप अपनी पुरानी कार को सही कीमत पर बेच सकते हैं।

#2: सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?

अगर आप एक सेकंड हैंड कर खरीदना चाहते हैं, तो CarDekho, CARS24 और CarWale Apps की सहायता ले सकते है।

यह काफी अच्छे, पुराने और भरोेसेमंद ऐप्स है। यहां से आप किसी भी कंपनी की कार आसानी से कुछ स्टेप्स में खरीद सकते है। यह कंपनिया अपने Car Buyers और Car Sellers को हर सुविधा देती है।

निष्कर्ष | Purani Second Hand Gadi Bechne & Kharidne Wala App Download

तो दोस्तों, आज का यह Second Hand Gadi Bechne Wala App के बारे में आर्टिकल कैसा लगा है? 

यहां पर आपने सेकंड हैंड गाड़ी कहां बिकती है, पुरानी कार बेचने का तरीका, Purani Gadi Kaise Beche के बारे में सही जानकारी मिली है।

इन ऐप्स का इस्तेमाल करके अपनी गाड़ी को कम समय में, घर से ही, अच्छी कीमत पर और बिना किसी टेंशन के बेच सकते है। इनमे से आपको कौनसा ऐप अच्छा लगा, यह भी जरूर बताए।

आप इस आर्टिकल को आगे भी शेयर कर सकते है और ऐसे ही अच्छे ऐप्स के बारे में जानने के लिए हमसे जुड़े रहे। 

Leave a Comment