Samsung Galaxy S23 Ultra – सैमसंग कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एस पेन का होल्डर, IP68 की रेटिंग तथा वॉल्यूम बटन दिया गया है।
तो आइए इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Features And Specification

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में फ्रंट की तरफ सेल्फी लेने के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 200MP+10MP+10MP+12MP का चार कैमरा मिलता है।
Battery – सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 45W Fast Charging सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को Phantom Black, Cream, Green, Lavender, Graphite, Sky Blue, Lime Red तथा BMW M Edition कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच का कलर Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 1440×3088 पिक्सल रेजोल्यूशन और 501 पीपीआई की पिक्सल Density के साथ आता है।
Processor – फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen2 चिपसेट मॉडल दिया गया है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 256GB/512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट तथा 12GB रैम में पेश किया गया है।
Also Read –
- धांसू AI फीचर तथा 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ सबके दिलों पर राज करेगा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन
- प्रीमियम डिजाइन और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लोगों के दिलों पर राज करेगा Samsung Galaxy A75 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन के (12GB+256GB) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,839 रूपए है तथा टॉप मॉडल (12GB+1TB) स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,39,999 रूपए है।
Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.