सैमसंग कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M13 को पेश किया है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का सुरक्षा कवच दिया गया है, जिसमें FHD+ एलसीडी Infinity-V डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.6 इंच है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। कम्पनी ने फोन को 4GB और 6GB रैम के दो कॉन्फ़िग्रेशन में पेश किया है, जिसमें 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है तथा फोन में ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर मिलता है।
तो आइए जानते हैं, कि Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन के खास फीचर्स क्या है।
Samsung Galaxy M13 Feature & Specification
डिस्प्ले: – samsung Galaxy M13 के स्क्रीन डिस्प्ले के साइज़ की बात करे तो आप को इसमे 6.6 इंच PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
प्रोसेसर और मेमोरी: Samsung Galaxy M13 के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे Samsung का Exynos 850 (8nm) दिया गया है। और Samsung Galaxy के RAM & स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे रैम 4GB और स्टोरेज 64GB/128GB मिलने वाला है।
कैमरा:Samsung Galaxy के शानदार कमेरा की बात करे तो आप को इसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है , 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर मिलने वाला है और यह शानदार कैमरा 1080p पे 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। और आप को विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी:Samsung Galaxy M13 के बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 5000mAh की बड़िया बैटरि दी गई है जो 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Also Read – 6100mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus Ace 3 Pro
Samsung Galaxy M13 Price
Samsung Galaxy M13 के कीमत की बात करे तो आप को यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे 12,000 रुपय से लेके 13,000 रुपय के बीच मे मिलने वाला है।