Samsung Galaxy A55 – सैमसंग कंपनी ने फ्लैगशिप कैमरा ग्रेड सेटअप और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस स्क्रीन प्रोटेक्शन वाला एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A55 लॉन्च किया है। फोन में टेंपर रेजिस्टेंट सिक्योरिटी के साथ AI फीचर्स दिया गया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में IP67 रेटिंग दी गई है तथा इस डिवाइस में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन डॉल्बी-इंजीनियर्ड स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 161.1× 77.4 × 8.2mm और वजन 213.00 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 5G, ब्लूटूथ, GPS, Wi-Fi का फीचर दिया गया है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी क्षमता और Exynos 1480 प्रोसेसर मॉडल दिया गया है, साथ ही स्मार्टफोन में 4K एडॉप्टिव वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन दिया गया है। सैमसंग कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में पॉच साल का सिक्योरिटी पैच तथा चार जनरेशन का एंड्रॉयड अपडेट दिया है।
तो आइए इस लेख में Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy A55 Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन में 50MP + 12MP + 5MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो 10x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 32-megapixel का कैमरा मिलता है। यह फोन 240fps @HD स्लो मोशन तथा UHD 4K (3840 × 2160) @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग रेजोल्यूशन के साथ आता है।
सैमसंग के इस फोन में 16.37cm राउंडेड कॉर्नर सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज मैक्स रिफ्रेश रेट के साथ 1080 × 2340 (FHD+) का रेजोल्यूशन दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन को Lamon, Navy, Lilac और Iceblue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A55 Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन में प्राॅपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी क्षमता दी गई है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1480 प्रोसेसर मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड One UI 6.1 पर कार्य करता है।
सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 256GB ROM दिया गया है, स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के साथ Fingerprint Sensor, Hall Sensor, Virtual Proximity Sensing, Geomagnetic Sensor, Accelerometer सेंसर दिया गया है।
also read –
- बेहतरीन कैमरा फीचर्स और 5200mAh की बैटरी के साथ भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रहा Redmi Note 14 Pro Max Smartphone
- बेहतरीन मार्बल लुक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T2 Pro स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A55 Smartphone Price Details
सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपए है तथा (12GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को आप Samsung, Flipkart तथा Amazon की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
4% डिस्काउंट के साथ आप 8GB रैम वाले स्मार्टफोन को 42,789 रूपए में खरीद सकते हैं तथा 6% डिस्काउंट के साथ 12GB रैम वाले स्मार्टफोन को 45,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 2,140 रूपए का छूट प्राप्त कर सकते हैं।