120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ रेडमी नोट सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+

Improved Animated WhatsApp Button WhatsApp Icon यहाँ से जुड़ें

Redmi Note 13 Pro+ – शाओमी ने रेडमी नोट सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 प्रो+ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन रिंग लाइट तथा स्लो मोशन सेल्फी का फीचर दिया गया है। 

तो आइए इस आर्टिकल में Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 13 Pro+ Smartphone Features And Specification 

Redmi Note 13 Pro+

Camera – रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन के रियर साइड में सैमसंग HP3 सेंसर के साथ 200MP+8MP+2MP का तीन कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा मिलता है। 

Battery – रेडमी के इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन को Black, White, Violet तथा Camo Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन में 1220×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 89.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और 446 PPI की पिक्सल Density के साथ आता है।  

Processor – रेडमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन को 12GB रैम तथा 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

also read –

Redmi Note 13 Pro+ Smartphone Price Detail 

रेडमी नोट 13 प्रो+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,450 रूपए है तथा (12GB+512GB) वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रूपए है।

Disclaimer: The information in this article is based on news, techvoxe do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment