90Hz डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 4GB रैम के साथ लांच हुआ Redmi 13R स्मार्टफोन 

रेडमी कंपनी ने अपने 5G सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन रेडमी 13R को लांच किया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले मिलता है, इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा डुअल सिम भी दिया गया है। 

इस फोन में ग्राहकों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस का चिपसेट, 4 जीबी का रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन का वजन 195 ग्राम तथा डाइमेंशन 168.05 × 77.91 × 8.19mm है।

तो आइए इस आर्टिकल में Redmi 13R स्मार्टफोन के प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Redmi 13R Features And Specifications Details

Display:Redmi 13R के डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे 6.74 inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720 x 1600 pixels के रेजोल्यूशन के साथ,90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 

Processor: Redmi 13R के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे MediaTek Dimensity 6100+ प्रॉसेसर देखने को मिलने वाला है जो की शानदार गेमइंग परफॉर्मेंस देता है। 

Rear Camera: Redmi 13R के कैमरा की बात करे तो आप को इसमे 50MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, और विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। 

Battery: बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 5000mAh की शानदार बैटरि दी गई है जो आप को 18W के फास्ट chargeing को सपोर्ट करने वाला है। 

Memory:Redmi 13R के RAM & ROM की बात करे तो आप को इसमे 4GB/6GB/8GB का RAM देखने को मिलने वाला है, और स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे 128GB/256GB का शानदार storage मिलने वाला है। 

Operating System: Redmi 13R के operating system की बात करे तो आप को इसमे Android 13 और MIUI 14 का सपोर्ट मिलने वाला है। 

Connectivity:Redmi 13R के Connectivity की बात करे तो आप को इसमे 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type-C के Connectivity का सपोर्ट मिलने वाला है। 

Redmi 13R

Additional Features: Redmi 13R के एक्सट्रा फीचर्स की बात करे तो आप को इसमे Side-mounted fingerprint sensor, 3.5mm headphone jack और FM radio का सपोर्ट भी मिलने वाला है। 

also read –वीवो कंपनी ने ग्लोबल बाजार में पेश किया Vivo V40 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ 12 जीबी तक रैम 

Price : Redmi 13R के कीमत की बात करे तो आप को यह शानदार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे ₹11,700 se लेकर ₹11,999 के बीच देखने को मिल सकता है, यह कीमत अनुमानित है आप इसको इसके Official वैबसाइट पे जाके देख सकते है। 

Leave a Comment