भारत में लॉन्च हुआ 50MP डुअल कैमरा वाला Redmi 13C स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार रुपए से भी कम 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

Redmi 13C – कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन रेडमी 13C को लांच किया है। इस फोन में 50MP मेन कैमरा के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है‌। फोन का वजन 192 ग्राम तथा थिकनेस 8.09mm है। रेडमी ने इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया है।   

यह फोन सिंगल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है। इस डिवाइस में 450 निट्स की स्क्रीन ब्राइटनेस, 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है।

तो आइए इस लेख में Redmi 13C स्मार्टफोन के डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Redmi 13C Features And Specifications Details

डिस्प्ले: Redmi 13C के शानदार डिस्प्ले की बात करे तो आप को 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है जो  1600×720 पिक्सल के रेजोल्यूशन, 90Hz का रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलने वाली है।

प्रोसेसर: Redmi 13C के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर देखने को मिलने वाला है, जो की 2.0GHz को सपोर्ट करता है।

स्टोरेज और रैम: Redmi 13C के स्टोरेज और रैम की बात करे तो आप को इसमे 4GB/8GB/6GB का रैम ऑप्शन देखने को मिलने वाला है,और स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे 64GB/128GB/256GB का ऑप्शन मिलता है, आप इसमे  मेमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडे कर सकते है।

कैमरा: Redmi 13C के कैमरा की बात करे तो आप को इसमे ड्यूल रियर कैमरा मिलने वाला है, 50MP मुख्य, 2MP मैक्रो सेन्सर दिया गया है, और विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए आप को इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

बैटरी और चार्जिंग:Redmi 13C के बैटरि ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे 5000mAh की बड़िया बैटरी दी गई है,जो 18W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी: Redmi 13C के कनेक्टिविटी की बात करे तो आप को इसमे 4G, ड्यूल सिम, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 5, USB Type-C जैसी बड़िया कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है।

सिक्योरिटी: Redmi 13C के सिक्योरिटी सिस्टम की बात करे तो आप को इसमे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और आप को इसमे AI फेस अनलॉक भी मिलने वाला है।

अन्य फीचर्स:Redmi 13C के एक्सट्रा फीचर्स की बात करे तो आप को इसमे 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो, MIUI 14( एंड्रॉइड 13 आधारित) , IP52 डस्ट protection देखने को मिलने वाला है ।

Redmi 13C

कीमत: Redmi 13 के कीमत की बात करे तो आप को यह शानदार स्मार्टफोनने लगभग ₹10,000 से लेकर ₹12,000 तक देखने को मिलने वाला है। 

Also Read – 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन 

आप को इस लेख मे दी हुई सारी जानकारी इंटरनेट से दी गई है,अगर आप इस फोन को लेने का विचार बना रहे है तो आप इस स्मार्टफोन के OFFICIAL साइट पे जाके इस  स्मार्टफोन के सारे फीचर्स  ऋचेक कर सकते हैं। 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment