32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ लांच हुआ Realme GT 6 NEO स्मार्टफोन 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

रियलमी कंपनी ने 9 मई 2024 को ग्लोबल मार्केट में एक नए स्मार्टफोन रियलमी GT 6 NEO को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा तथा 50MP और 8MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है।

इस डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 1264×2700 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 6.78 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है, जिसके साथ 5500mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। फोन का डाइमेंशन 162.00×75.10×8.65 तथा वजन 191.00 ग्राम है।

इस लेख में Realme GT 6 NEO स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ें।

Realme GT 6 NEO Features And Specifications Details

Display – Realme GT 6 NEO के शानदार डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे 6.78 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2700 x 1264 पिक्सल के रेजोल्यूशन को सपोर्ट करने वाला है,और आप को इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया हुआ है, साथ ही HDR10+ का सपोर्ट,और 6000 निट्स की जबर्दस्त ब्राइटनेस आप को यह फोन देखने को मिलने वाली है।

Camera – Realme GT 6 NEO के बेहतरीन कमेरा की बात करे तो आप को इसमे पीछे 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा , 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, और आप को विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए सामने 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

RAM And ROM – Realme GT 6 NEO के स्टोरेज और RAM की बात करे तो आप को इसमे 12GB और16GB का RAM ऑप्शन मिलने वाला है, साथ ही आप को इसमे 256GB और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 

Processor – Realme GT 6 NEO के प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है, हाला की यह जानकारी संभावित है, अभी पूरे तरीके से पता नहीं चला है की आप को इसमे कौन सा प्रॉसेसर मिलने वाला है। 

Battery –Realme GT 6 NEO के दमदार बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 5500mAh की बड़िया बैटरी दी गई है, जो 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है, यह स्मार्टफोन 50% केवल 10 मिनट में ही हो जाएगा। 

Color Options – Realme GT 6 NEO के कलर ऑप्शन की बात करे तो आप को यह स्मार्टफोन तीन रंगो मे उपलब्द होने वाला है, फ्लुइड सिल्वर, रेजर ग्रीन और पर्पल । 

Extra Feature – Realme GT 6 NEO के कुछ बड़िया और एक्सट्रा फीचर्स की बात करे तो आप को इसमे डुअल स्टीरियो स्पीकर्स साथ ही IP65 रेटिंग जो किसी भी स्मार्टफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाने मे सछम है। 

Operating System – Realme GT 6 NEO एंड्रॉइड 14 पर आधारित हो सकता है। 

Security – Realme GT 6 NEO मे आप को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है, और आप को इसमे फेस अनलॉक भी दिया जाने वाला है। 

Realme GT 6 NEO

Also read –Samsung की हवा निकालने आ गया Vivo का Vivo Y78m स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की तगड़ी बैटरि

Price – Realme GT 6 NEO के कीमत की बात करे तो आप को इसका base वैरिएंट 12GB/256GB आप को लगभग ₹30,000 का पड़ने वाला है, और वही टॉप वैरिएंट की बात करे तो आप को यह 16GB/512GB वाला वैरिएंट लगभग ₹40,999 का पड़ने वाला है। 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment