Realme GT 2 Pro – आकर्षक डिजाइन तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन 

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

Realme GT 2 Pro – रियलमी कंपनी ने भारतीय मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट वाला एक नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 प्रो लॉन्च किया है। इस फोन के रियर साइड में बायोपॉलिमर फिनिश दी गई है, जो इस फोन को प्रीमियम लुक देता है।

फोन में नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे और स्पीकर ग्रिल सेकेंडरी माइक्रोफोन तथा ऊपर की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 163.2×74.7×8.18mm तथा वजन 199 ग्राम है। फोन में स्टेनलेस स्टील वैपर कूलिंग का फीचर मिलता है, जो फोन को ठंडा रखता है।

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मेन लेंस, 6.7 इंच की LTPO स्क्रीन, 65W SuperDart चार्जिंग सपोर्ट, 12GB तक रैम तथा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का चिपसेट मॉडल मिलता है।

तो आइए इस लेख में फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro के फीचर्स के बारे में जानते है ।

Realme GT 2 Pro Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

Realme GT 2 Pro

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन लेंस तथा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है, साथ ही 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। फोन में दिए गए कैमरा से आप डे लाइट और लो-लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LTPO स्क्रीन दी गई है, जो WQHD+ (3216×1440) पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 92.6% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों दिया गया है।

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन को पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन तथा स्टील ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Realme GT 2 Pro Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन में 65W SuperDart चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मात्र 33 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है, जो 7th जेनरेशन क्वॉलकॉम एआई इंजन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Realme UI 3.0 पर बेस्ड एंड्राइड 12 पर कार्य करता है। 

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन में 8GB/12GB LPDDR5 RAM और 128GB/256GB ROM दिया गया है।

फोन में 2 स्पीकर के साथ दो माइक्रोफोन तथा दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है, साथ ही स्मार्टफोन में सुपर लीनियर डुएल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है।

also read –

Realme GT 2 Pro Smartphone Price & Discount Detail

रियलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 57,999 रूपए है तथा (12GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपए है।

8GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को 35% डिस्काउंट के साथ 37,499 रुपए में खरीद सकते हैं तथा 12GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को 55% डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Telegram (Join Now) Join Now
WhatsApp (Join Now) Join Now

TechVoxe: Your go-to source for the latest smartphone news, reviews, and trends. Stay updated with TechVoxe!

Leave a Comment