कम कीमत में आईफोन जैसे लुक के साथ लांच हुआ Realme C55 स्मार्टफोन, यहां जाने फोन का प्राइस 

रियलमी कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर के साथ भारत में एक नए स्मार्टफोन रियलमी C55 को लांच किया है। फोन का लुक काफी स्टाइलिश है, जिसका बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है। इस फोन की ब्राइटनेस भी काफी जबरदस्त है, जिससे आप धूप में भी इस फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन के नीचे वाले भाग में ऑडियो जैक और प्राइमरी माइक्रोफोन मिलता है तथा फोन के लेफ्ट साइड में आप माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में Realme C55 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा करते हैं।

Realme C55 Smartphone Features 

रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है, साथ ही फोन में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G88 का प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

इस स्मार्टफोन का कुल वजन 189.5 ग्राम है, जिसमें HDR, Portrait Mode, Panoramic View जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme C55 Smartphone Camera 

रियलमी C55 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है तथा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिलता है। 

फोन में दिए गए प्राइमरी कैमरे की क्वालिटी काफी शानदार है, जिससे आप दिन में काफी अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं, इसके अलावा फोन में AI Beauty, Night Mode जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को स्मूथ बना सकते हैं।

Realme C55 Smartphone Display 

Realme C55 Smartphone Display 

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 1080 × 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है, जो 680 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन साइज 6.72 इंच है, जिसमें Full HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलता है।

Realme C55 Smartphone RAM And Storage 

रियलमी C55 स्मार्टफोन में 4GB, 6GB और 8GB तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया गया है तथा फोन में 64GB और 128GB तक का स्टोरेज मिलता है।              

Realme C55 Smartphone Processor

रियलमी C55 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलिया G88 का प्रोसेसर मिलता है, जो ARM Mali-G52 ग्राफिक्स के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। 

फोन में आप वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। फोन का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है, जिसे आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं, हालांकि गेमिंग यूजर्स को थोड़ी समस्या हो सकती है।

Realme C55 Smartphone Battery

रियलमी C55 स्मार्टफोन में 33W सुपर वूक चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Realme C55 Smartphone Colour Options

रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Rainforest, Rainy Night, Sunshower कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Realme C55 Smartphone Buttons & Ports

रियलमी C55 स्मार्टफोन में 3.5mm Headset Jack, 3-Card Slot, Type-C दिया गया है। 

Realme C55 Smartphone Sensors 

रियलमी C55 स्मार्टफोन में Side-Mounted Fingerprint Sensor, Proximity Sensor दिया गया है। 

Realme C55 Smartphone Price Details

रियलमी C55 स्मार्टफोन के (6GB रैम + 64GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपए है। इस फोन को आप 35% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से 8,999 रूपए में खरीद सकते हैं तथा (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपए है। मौजूदा समय में इस फोन पर 12% डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस फोन को मात्र 13,999 रूपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

also read –

Realme C55 Smartphone Full Specification 

Smartphone Name Realme C55 
Camera Features Rear Camera (64MP + 2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) 
Display 6.72 inch 
Processor Mediatek Helio G88 Chipset 
Operating System Android 13 
Battery 5000mAh, (33W Super VOOC Charger) 
Price (8,999 – 13,999) 

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने आपको Realme C55 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में जानकारी दी है। 

Leave a Comment