मात्र 15 हजार रुपए में खरीदें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला Realme 12 5G स्मार्टफोन 

Realme 12 5G – रियलमी कंपनी ने 12 सीरीज के अंतर्गत रियलमी 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा मिनी कैप्सूल 2.0 का फीचर दिया गया है। रियलमी के इस फोन का वजन 188 ग्राम तथा डायमेंशन 76.1×165.7×7.69mm है।

फोन में 6GB वर्चुअल रैम मिलता है तथा हाइब्रिड स्लॉट की मदद से आप स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं, साथ ही स्मार्टफोन में IP54 का डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट मिलता है। रियलमी ने फोन में iPhone 15 के डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ वीगन लेदर वाला पैनल दिया है।

तो आइए इस आर्टिकल में Realme 12 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme 12 5G Smartphone Features And Specification 

Display – फोन में 401 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.72 इंच का कलर आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट तथा 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है‌।

Processor – फोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट मॉडल के साथ 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। 

Camera – इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 108MP का Wide Angle कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का Macro कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 8MP का Selfie Camera मिलता है। 

Realme 12 5G

Battery – फोन में 45W SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Operating System – रियलमी का यह स्मार्टफोन रियलमी यूआई 5 कस्टम यूआई पर बेस्ड एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।

Storage – Realme 12 5G फोन में 6GB/8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Extra Features – फोन में सपोर्ट मीटर फंक्शन तथा यूएसबी डाटा केबल दिया गया है।

Colour Option –  रियलमी 12 5G स्मार्टफोन को Twilight Purple तथा Woodland Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

also read –

Realme 12 5G Smartphone Price Details 

रियलमी 12 5G स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है तथा 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रूपए है।

Leave a Comment