Realme 10 Pro Full Features – रियलमी ने मिड-रेंज और बेस वेरिएंट बजट में एक नया स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के रियर में ग्लास डिजाइन दी गई है तथा फोन की बॉडी मेटल की बनी हुई है। रियलमी के इस फोन में डुअल माइक तथा डुअल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है, जो शानदार आवाज देता है।
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा तथा फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है तथा फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G का चिपसेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में प्रोफेशनल मोड, फोटो मोड, पोर्ट्रेट मोड जैसे फोटोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं।
तो आइए इस लेख में Realme 10 Pro स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Realme 10 Pro Camera
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में सैमसंग HM6 सेंसर के साथ 6X जूम सपोर्ट तथा 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 10 Pro Display
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच का Full HD+ एलसीडी डिस्पले दिया गया है, जो DCI-P3 कलर गेमोट सपोर्ट तथा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 93.76% तथा पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 FHD+ का है।
Realme 10 Pro Design & Build
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन का डायमेंशन 163.70 × 74.20 × 8.12mm है। इस स्मार्टफोन में जीपीएस और वाई-फाई का कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मौजूद है।
Realme 10 Pro RAM And Storage
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में 6GB, 8GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB UFS2.2 का रोम दिया गया है।
Realme 10 Pro Processor
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट तथा Adreno 619 का ग्राफिक्स मिलता है, जिससे आप हल्की गेमिंग तथा मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है, जो Realme UI 4.0 पर कार्य करता है।
Realme 10 Pro Battery
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
Realme 10 Pro Colour Option
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन Hyperspace, Dark Matter तथा Nebula Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme 10 Pro Sensor
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर तथा एक्सेलेरेशन सेंसर दिया गया है।
also read –
- 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ लांच हुआ Realme GT 6 NEO स्मार्टफोन
- 200MP धांसू कैमरा के साथ धूम मचाएगा Redmi Note 13 Pro Max 5G Smartphone, लीक हुआ फोन का फीचर्स
Realme 10 Pro Price & Discount
रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपए है तथा टॉप वेरिएंट मॉडल (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है।
इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 9% छूट के साथ 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं तथा टॉप वेरियंट मॉडल वाले स्मार्टफोन को 13% छूट के साथ 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं।