5+ फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स (फोटो साफ करें) | Photo Saaf Karne Wala Apps 2025

Photo Saaf Karne Wala Apps 2025 – सबसे अच्छा फोटो साफ करने का ऐप कौन सा है | फोटो साफ करने का ऐप का नाम | फोटो साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | | Photo Saaf Kare Online | Photo Saaf Karne Wala Apps Chahiye के बारे सभी जानकारी यहां पढ़ें।

कैसे हो दोस्तों? क्या आप भी जब अपने फोन से कोई फोटो खींचते है तो वो अच्छी नहीं आती है? ज्यादातर लोगों को अपनी फोटो की क्वालिटी पसंद नहीं आती है और वो लोग अपनी फोटो साफ करना चाहते है।

इसलिए आज इसका समाधान बताने के लिए हम Photo Saaf Karne Wala App के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है, इन ऐप्स के बारे में सब कुछ यहां बताया जाएगा।

अगर आपको फोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौनसा है, फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स आदि के बारे में पूरा जानना है तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

5 बेस्ट फोटो साफ करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Photo Saaf Karne Wala App 2025 Download

5+ फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स (फोटो साफ करें) | Photo Saaf Karne Wala Apps

आज के समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और ज्यादातर लोग इन ऐप्स पर अपनी फोटो अपलोड करते रहते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी फोटो अच्छी हो और ज्यादा लोग उसको लाइक करें।

अगर आपको भी कोई Photo Saaf Karne Wala Apps Chahiye तो नीचे दिए गए ऐप के बारे में पढ़ें। इन एप्स को डाउनलोड करके आप इनकी मदद से अपनी फोटो साफ यानी कि हाई क्वालिटी की बना सकते हैं।

#1: PhotoTune (Photo Saaf Karne Wala App)

#1: PhotoTune - Photo Saaf Karne Wala App

सबसे पहले हम फोटो साफ करने वाला ऐप जिसका नाम PhotoTune है, इसके बारे में बात करने वाले हैं। इस आपकी मदद से आप फोटो साफ करने के अलावा इसके अन्य फीचर का भी फायदा उठा सकते हैं।

अगर आपकी भी फोटो साफ नहीं आई है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को अच्छी क्वालिटी की बना सकते हैं। 

किसी भी Old या Blur फोटो को कुछ ही सेकंड में एकदम साफ करके हाई क्वालिटी की फोटो बना देता है, जिसे आप तुरंत डाउनलोड भी कर सकते हैं।

फोटो साफ करने के अलावा इस ऐप में अन्य फीचर भी है, जिनका इस्तेमाल करके आप एकदम मस्त फोटो बना सकते हैं। 

फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स PhotoTune की विशेषताएं

  • अपनी पुरानी फोटो को एकदम रंगीन और साफ बनाने में यह ऐप मदद करता है।
  • आपकी फोटो के Pixels की संख्या बढ़ाकर यह ऐप लॉ क्वालिटी से हाई क्वालिटी की फोटो बना देता है।
  • इसमें कई एडिटिंग टूल्स जैसे Contrast, Saturation, Clarity आदि का यूज करने का भी ऑप्शन है।
  • आप किसी भी फोटो को Retouch की मदद से और भी सुंदर और साफ बना सकते है।
  • PhotoTune App द्वारा एडिट की गई फोटो की क्वालिटी के साथ उसकी डिटेल भी अच्छी होती है।

PhotoTune App Details

ऐप का नाम (App Name)फोटो ट्यून ऐप (PhotoTune – AI Photo Enhancer)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)50+ Lakh (पचास लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)8 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.4+ स्टार रेटिंग और 54 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 7.0 या इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरVyro AI
रिलीज डेट (Released On)10 मार्च 2022
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#2: Remini – फोटो साफ करने वाला कैमरा ऐप 

#2: Remini - फोटो साफ करने वाला कैमरा ऐप 

अब हम जिस Photo Saaf Karne Wala App के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Remini App है। फोटो एडिटिंग के मामले में इस ऐप का नाम काफी प्रसिद्ध है, लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल एडिटिंग के लिए करते हैं।

इस ऐप में फोटो साफ करने के साथ कई सारे ऐसे एडिटिंग टूल्स भी मिलते हैं, जिससे आप अपनी फोटो को और भी अच्छे लेवल पर एडिट कर सकते हैं। 

चाहे किसी भी फोटो या सेल्फी हो, इस ऐप की मदद से उसे HD Quality में एडिट कर सकते हैं। अगर आपकी फोटो काफी पुरानी और धुंधली है, तो भी यह ऐप उसे साफ कर सकता है।

आजकल एडिटिंग के कार्यों में AI Avatar बनाना काफी फेमस हो रहा है और लोगों को भी यह चीज काफी पसंद आ रही है। अगर आपन Remini जैसे Photo Clear Karne Wala App डाउनलोड कर लेंगे तो आप भी यह सब बना सकते हैं।

Photo Saaf Karne Wala App Remini की विशेषताएं

  • अपनी Scratched, Old और Blur फोटो को एकदम साफ और अच्छी क्वालिटी का बनाने में यह ऐप अच्छा कार्य करता है।
  • यह ऐप इंग्लिश और हिंदी जैसी अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिस वजह से इस ऐप का इस्तेमाल करना आसान है।
  • इस ऐप पर आप Free या Premium Features किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपके फोटो को कुछ सेकंड में ही अच्छे से एडिट करके दे देता है।

Remini App Details

ऐप का नाम (App Name)रेमिनी ऐप (Remini – AI Photo Enhancer)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10+ Cr (दस करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)81 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.4+ स्टार रेटिंग और 20 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 6.0 या इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरBending Spoons
रिलीज डेट (Released On)21 जुलाई 2019
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#3: Photo Editor Pro – धुंधली फोटो को साफ करने वाला ऐप

#3: Photo Editor Pro - धुंधली फोटो को साफ करने वाला ऐप

यह ऐप भी एक अच्छा Photo Saaf Karne Wala App है, इस ऐप पर फोटो अच्छी बनाने के लिए कई तरह के एडिटिंग टूल्स भी उपलब्ध है। 

अगर आप इस ऐप की मदद से अपनी फोटो को साफ करना चाहते हैं तो इस ऐप में Retouch का भी ऑप्शन मिलता है। जहां से आप अपनी फोटो को एकदम साफ और अच्छा बना सकते हैं। 

कई तरह के Filter और Effect का उपयोग करके अपनी फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं, इस ऐप पर 500 से भी ज्यादा Effects मौजूद हैं।  

Photo Editor Pro ऐप में आपको कई तरह से अपने चेहरे को अच्छा दिखा सकते है, यह एक गोरा करने वाला ऐप भी है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को साफ करने के साथ-साथ गोरा भी कर सकते हैं तथा आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

फोटो को साफ करने वाला ऐप Photo Editor Pro की विशेषताएं

  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में आए हुए Unwanted Object को भी आसानी से हटा सकते हैं।
  • Glitch, Neon, Drip आदि जैसे इफेक्ट भी अपनी फोटो में डाल सकते हैं।
  • कई तरह के फिल्टर का प्रयोग करके भी आप अपनी फोटो को अच्छा कर सकते हैं।
  • अपनी फोटो का Background, Logo आदि भी हटा सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप कई सारी फोटो का एक अच्छा सा Collage भी बना सकते हैं।
  • अपनी फोटो को आसानी से सुंदर और गोरा बना सकते हैं।
  • यहां पर बनाई गई हाई क्वालिटी की फोटो को आप सीधे ही टेलीग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट आदि पर शेयर कर सकते हैं।

Photo Editor Pro App Details

ऐप का नाम (App Name)फोटो एडिटर प्रो ऐप (Photo Editor Pro)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10+ Cr (दस करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)16 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.6+ स्टार रेटिंग और 30 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 8.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरInShot Inc.
रिलीज डेट (Released On)23 अप्रैल 2018
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#4: Snapseed – फोटो गोरा करने वाला ऐप

#4: Snapseed - Photo Saaf Karne Ka App

इस ऐप का नाम Snapseed है और इस फोटो क्लियर करने वाला ऐप को गूगल ने बनाया है, आज के समय में 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए कर रहे हैं।

इस ऐप की मदद से आप बिलकुल आसानी से एडिटिंग करके अपनी फोटो को साफ कर सकते हैं, जो एकदम Professional और High Quality की लगती है। 

इसकी मदद से आप अपनी फोटो में चेहरे को गोरा कर सकते हैं और साथ ही साथ Face Pose को भी सही से एडजस्ट कर सकते हैं।

फोटो को एडिट करते समय आप फोटो को आसानी से कैसे भी Rotate और Crop भी कर सकते हैं। यह ऐप White Balance जैसे फीचर का इस्तेमाल करके आपकी फोटो को नेचुरल तरीके से अच्छी बनाता है।

फोटो साफ करने वाला ऐप Snapseed की विशेषताएं

  • इस ऐप की सहायता से अपनी फोटो में Brightness, Saturation,Exposure, Warmth आदि को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
  • आप इस ऐप की मदद से किसी भी फोटो पर Stylish Text या Normal Text को ऐड करके अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं।
  • फोटो के बैकग्राउंड को आप चाहे तो Blur करके फोटो को और अच्छा बना सकते हैं।
  • यह अप फोटो को और सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार के Frames भी प्रदान करता है।
  • HDR Scape, Vignette और Face Enhance जैसे फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं।

गोरा फोटो एडिटर Snapseed App Details

ऐप का नाम (App Name)स्नैप्सीड ऐप (Snapseed App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10+ Cr (10 करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)23 एमबी से अधिक 
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 10 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 या इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरGoogle LLC
रिलीज डेट (Released On)6 दिसंबर 2012
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#5: PicsArt – फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स

#5: PicsArt App - फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स

आपकी किसी भी Photo Ko Saaf Karne Ke Liye यह ऐप काफी अच्छा है, इस ऐप से आप फोटो और वीडियो दोनों एडिट कर सकते हैं।

किसी भी कम क्वालिटी की फोटो को हाई क्वालिटी की फोटो बनाने के लिए यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। इस तरह आप Professional Level की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

चाहे फोटो में इफेक्ट लगाना हो या कोई अच्छा फिल्टर लगाना हो, तो यह एक आसानी से यह कर देता है। अपनी फोटो में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं जैसे Hair Colour, Face Retouching आदि। 

इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि यह ऐप काफी सारे कार्य एक ही जगह करने का मौका देता है।

Blur Dhundla Photo Ko Saaf Karne Wala App PicsArt की विशेषताएं

  • इस ऐप से आप अपनी फोटो को कार्टून फोटो में भी बदल सकते हैं।
  • वीडियो को अच्छे से एडिट करने के लिए भी इस ऐप का यूज कर सकते हैं।
  • फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से किसी नए बैकग्राउंड के साथ बदल सकते हैं।
  • अपनी कई फोटो के Collage बना सकते हैं।
  • फोटो और वीडियो एडिट करने के लिए इस ऐप में कई सारे एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं।

Blur Photo Clear Karne Wala App PicsArt की Details

ऐप का नाम (App Name)पिक्सार्ट ऐप (PicsArt App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)100+Cr (100 करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)48 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 1.10 करोड़ रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 6.0 या इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरPicsArt Inc.
रिलीज डेट (Released On)4 नवंबर 2011
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

फोटो को साफ कैसे करते हैं? (Photo Ko Saaf Kaise Karte Hai)

फोटो को साफ करने यानी उसकी क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर कई ऐप्स और वेबसाइट्स मौजूद है, जो कुछ एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके आपकी फोटो को पहले से बेहतर बना देते हैं।

इसलिए सबसे पहले तो फोटो साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें, और उसके बात ऐप में दिए गए एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को क्लियर बना सकते हैं।

FAQs – Photo Saaf Karne Wala App

फोटो साफ करने वाले ऐप्स के बारे में यहां तक पढ़ कर आप काफी उपयोगी जानकारी समझ गए होंगे, इससे रिलेटेड कुछ प्रश्नों को पढ़कर और भी कुछ सीखें।

#1: फोटो को गोरा कैसे करें?

अपनी फोटो को गोरा बनाने के लिए आपको कुछ ऐप्स की सहायता लेनी चाहिए, जिसकी मदद से एडिटिंग करके आप फोटो को गोरा बना सकते है।

Remini, FaceLab, Lightroom, Photoshop, PicsArt आदि जैसे ऐप का यूज करना चाहिए। इन ऐप्स का अच्छे से इस्तेमाल करके अपनी फोटो को गोरा बना सकते है।

#2: धुंधली फोटो को साफ कैसे करें?

धुंधली फोटो को साफ करने के लिए आपको इंटरनेट पर कुछ ऐसे ऐप मिल जाएंगे, जिनसे आपकी फोटो में से धुंधलापन यानी Blur गायब हो जाता है।

Lightroom, Snapseed, Lensa, Fotor, Lumii, Pixlr आदि जैसे ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी धुंधली फोटो को साफ कर सकते हैं।

Also Read –

निष्कर्ष | फोटो साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

Photo Saaf Karne Wala App के बारे में दिए गई जानकारी आपको काफी हेल्पफुल लगी होगी। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का उपयोग करके आप अपनी फोटो को साफ कर सकते हैं।

हम आपसे करते हैं कि आपको यहां पर फोटो साफ करने का ऐप, फोटो साफ करने का तरीका, Photo Saaf Karne Wala App Download के बारे में जानकारी मिली होगी।

Leave a Comment