10+ फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप | Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App Download

Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App | फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप डाउनलोड करें | Photo Scan and Answer App Download

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से फोटो खींचकर आंसर बताने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल करके अपने पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल का हल प्राप्त कर सकें और सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

फोटो खींचकर सवाल सर्च करने वाला ऐप कौन सा है

आज के वर्तमान समय में ऐसी बहुत सारी सुविधाएं अवेलेबल हो गई हैं, जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी काम को काफी आसानी से कर सकते है।

इसलिए अगर आप फोटो खींचकर इंटरनेट के माध्यम से आंसर प्राप्त करना चाहते हैं, तो अभी के समय में इसकी भी सुविधा उपलब्ध हो गई है, बस आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए।

तब आप काफी आसानी से फोटो खींचकर उसके माध्यम से, बोलकर या फिर लिखकर किसी भी समस्या का समाधान या किसी प्रश्न का हल प्राप्त कर सकते हैं।

तो अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए हम आपको बताते हैं कि फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप कौन सा है और आप इन सभी ऐप को किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं।

10+ फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप | फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप डाउनलोड करें

अब हम आपको 10+ सबसे बेस्ट फोटो खींचकर आंसर बताने वाले ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनके माध्यम से आप किसी भी टॉपिक से संबंधित सवाल का हल प्राप्त कर सकते हैं।

#1. Google – Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App

#1. Google - Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App

आप Google App के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे और आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए इस ऐप का अवश्य इस्तेमाल करते होंगे।

तो हम आपको बता दें कि आप Google App के माध्यम से ना केवल लिखकर या बोलकर किसी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि फोटो दिखाकर भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको Google Search Bar के पट्टी पर एक Camera का ऑप्शन दिखाई देगा।

आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके जिस फोटो के माध्यम से अपना समाधान प्राप्त करना चाहते हैं, फोटो खींच सकते हैं या फिर वह फोटो आपके मोबाइल में उपलब्ध है, तो उसे अपलोड करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

यह सबसे बेस्ट फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप है, जिसके माध्यम से आप ना केवल अपने पढ़ाई से संबंधित सवालों का हल निकाल सकते हैं, बल्कि किसी अन्य Topic पर भी फोटो के माध्यम से आंसर प्राप्त कर सकते हैं। 

और गूगल ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह पहले से ही आपके मोबाइल में उपस्थित है।

App Name Google App
App Size 9 MB
Download App10 Billion Plus 
Rating & Review4.3 & 1 Million 
Offered by Google, Inc 
Required OS Android 8.0 and Up 
Released Date 12 August 2010

#2. Pic Answer – Photo Khinch Kar Answer Dene Wala App

#2. Pic Answer - Photo Khinch Kar Answer Dene Wala App

Pic Answer App के नाम से ही आपने यह बहुत अच्छी तरह से अंदाजा लगा लिया होगा कि यह फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाला ऐप है।

आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब जैसे Math सब्जेक्ट का सवाल, किसी वाक्य का ट्रांसलेशन या फिर बहुविकल्पी प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं, तो काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको इस ऐप से संबंधित इस बात की भी जानकारी दें की इस ऐप में सबसे बेहतरीन AI का इस्तेमाल किया गया है, जिसके माध्यम से आपको बिल्कुल सटीक और सही जानकारी प्राप्त होगी अर्थात इस ऐप के माध्यम से आपको जो भी जवाब प्राप्त होगा बेहतरीन AI सुविधा के माध्यम से बेहतर आंसर प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इस ऐप को आप मात्र 7 दिन के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे, तो अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से काफी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, तो यह भी एक बेहतरीन फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप है।

App Name Pic Answer App
App Size 21 MB
Download App10K Plus 
Rating & Review 4.7 & 16 Million 
Offered by Tech Consolidated 
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 4 February 2012

#3. Doubtnut – Photo Khinch Kar Answer Nikalne Wala App

#3. Doubtnut - Photo Khinch Kar Answer Nikalne Wala App

Doubtnut App के बारे में आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे और शायद आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Math से संबंधित कुछ सवालों का जवाब भी प्राप्त किए होंगे। 

हम आपको बता दें कि आप इस ऐप के सहायता से NCERT Board, CBSE Board, IIT JEE, NEET से संबंधित सवालों का जवाब फोटो क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

और IIT JEE NEET की तैयारी करने वाले छात्र इस ऐप के सहायता से तैयारी कर सकते हैं। 

सामान्य रूप से आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी सवाल का फोटो खींच सकते हैं और जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन जब आप इस ऐप से पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस ऐप पर उपस्थित कोर्स के लिए पेमेंट करना पड़ेगा फिर आपको कोर्स को पढ़ने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और अपनी पढ़ाई काफी आसानी से कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि आप इस ऐप के द्वारा UP तथा Bihar board से संबंधित कुछ प्रश्न का जवाब प्राप्त कर सकता है।

App Name Doubtnut App
App Size 24 MB
App Download 50 Million Plus 
Rating & Review 4.0 & 12k
Offered by Doubtnut: doubt solving & video solution app 
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 14 October 2016

#4. Brainly – Photo and Answer App

#4. Brainly - Photo and Answer App

Brainly App एक Math पढ़ने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आप Math से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल का हल फोटो खींचकर प्राप्त कर सकते हैं। 

जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी क्वेश्चन का फोटो क्लिक करेंगे तो Scan होगा, फिर उस सवाल का हल स्टेप बाई स्टेप आपको प्राप्त होगा।

इस ऐप की सहायता से पढ़ने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे और आप कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सवालों का प्राप्त कर सकते है।

तथा आप इस ऐप के माध्यम से ना केवल Math ही पढ़ सकते हैं, बल्कि Science, Physics, Chemistry, Biology, English, Hindi जैसे अन्य शब्द का भी अध्ययन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की जानकारी दे दें कि इस ऐप पर आप बेहतरीन से बेहतरीन Students, Teachers मिल जाएंगे।

जिसके साथ आप आसानी से कम्युनिकेट सकते हैं और पढ़ाई से संबंधित किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे।

App Name Brainly App
App Size 43 MB
App Download 100 Million Plus 
Rating 4.4
Review 123K
Offered by Brainly 
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 14 September 2015

#5. MalMath – Scan and Answer App

#5. MalMath - Scan and Answer App

MalMath App केवल एक मैथ पढ़ने वाला ऐप अर्थात इस ऐप के माध्यम से आप केवल मैथ ही पढ़ सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी सवाल का हल फोटो खींचकर प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप की सहायता से आप जो सवाल सच करेंगे, उसका हल आपको स्टेप बाय स्टेप प्राप्त होगा।

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस बात को ऑफलाइन इस्तेमाल करके सवाल का हल प्राप्त कर सकते हैं।

आप इसे अंग्रेजी भाषाओं के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं तथा इसमें आपको Graph analysis की सुविधा मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप बेहतरीन तरीके से पढ़ सकते हैं।

इस फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाला ऐप को काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे और इसकी सहायता से आप जो भी फोटो क्लिक करेंगे; उसका जवाब बहुत Clear आएगा और किसी भी शब्द को डिटेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, इसलिए यह भी एक बेहतरीन फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप है।

App Name MalMath App
App Size 3.7 MB
App Download 10 Million Plus 
Rating & Review 3.5 & 5K
Offered by MalMath- App 
Required OS Android 4.0 and Up 
Released Date 4 May 2015

#6. Toppr App – फोटो खींचकर पढ़ने वाला ऐप

#6. Toppr App - फोटो खींचकर पढ़ने वाला ऐप

Toppr App भी एक बेहतरीन फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप है और इसकी सहायता से CBSE board, ICSE Board और कुछ State Boards के छात्र काफी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं और केवल कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र ही ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त JEE तथा NEET Exam की तैयारी करने वाले छात्र इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी सवाल का फोटो खींचकर आंसर प्राप्त कर सकते हैं। 

इस ऐप पर लगभग सभी सब्जेक्ट काफी आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप आसानी से पढ़कर पढ़ाई में एक अच्छे छात्र बन सकते हैं।

इस ऐप को JEE तथा NEET Exam की तैयारी करने वाले छात्र के साथ साथ Commerce Exams कि तैयारी करने वाले भी छात्र भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह बहुत ही साधारण ऐप है और आपको इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे और इसकी सहायता से Free में पढ़ाई की जा सकती है।

App Name Toppr App
App Size 27 MB
App Download 10 Million Plus 
Rating & Review 4.2 & 8K
Offered by Toppr 
Required OS Android 4.2 and Up 
Released Date 28 August 2013

#7. InstaSolv App – Question Ka Answer Dene Wala Scanner

#7. InstaSolv App - Question Ka Answer Dene Wala Scanner

InstaSolv App की सहायता से IIT, NEET, CBSE, ICSE, Maths Doubts, IBPS Bank PO, Clerk, SBI, SSC (CGL & CHSL) 

और Railway RRB, LIC AAO, MBA जैसे अन्य Exam की तैयारी करने वाले छात्र इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने किसी भी समस्या का जवाब एक फोटो खींचकर अपलोड करने करने बाद प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस ऐप की सहायता से Science, Hindi, English जैसे अन्य Subject का हल मात्र एक फोटो क्लिक करके प्राप्त करना रहता है। 

इस ऐप के माध्यम से आपको पढ़ाई से संबंधित जो भी जानकारी मिलेगी, उसे विस्तार पूर्वक वर्णन किया रहेगा, जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं और अपने पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

इसकी सहायता से केवल कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र और एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र ही फोटो खींचकर सवाल का हल प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यह ऐप पूरी तरह से free है अर्थात इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप इससे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकते हैं।

App Name InstaSolve App
App Size 18 MB
App Download 1 Million Plus 
Rating & Review 4.1 & 930
Offered by InstaSolv
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 04 May 2019

#8. Socratic By Google – फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप

#8. Socratic By Google - फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप

Google कंपनी द्वारा लांच किया Socratic By Google, Google AI के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन Academy App है, जिसकी सहायता से किसी प्रश्न का हल एक फोटो क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से हाई स्कूल के छात्र अपने किसी भी सब्जेक्ट को काफी आसानी से पढ़ सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ और भी अन्य छात्र जो Biology, Chemistry, Math, Physics, History अन्य सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हैं, तो वह इस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ सकते हैं। 

फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाले ऐप में से यह बहुत ही बेहतरीन ऐप है और काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई करते हैं।

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस ऐप की सहायता से आपको पढ़ने के लिए पैसे पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपको इस ऐप पर काफी बेहतरीन अनुभवी टीचर के माध्यम से पढ़ने का मौका मिल सकता है।

और यदि आप बोलकर भी किसी सवाल का हल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

App Name Socratic By Google App
App Size 9.2 MB
App Download 10 Million Plus 
Rating & Review 4.5 & 146K
Offered by Google LLC
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 12 February 2020

#9. Photomath – फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप

#9. Photomath - फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप

फोटो खींचकर आंसर बताने वाले ऐप में से आप Photomath App का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस ऐप के माध्यम से आपको केवल Math से संबंधित प्रश्नों का जवाब मिलेगा।

इसलिए आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Math से संबंधित किसी भी प्रश्न का जवाब एक फोटो क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी प्रश्न का फोटो क्लिक करेंगे और उसके बाद अपलोड करेंगे, तो उससे रिलेटेड आपको कई सारे हल मिलेंगे।

यदि आपको लिखित रूप से समझ में नहीं आ रहा है, तो समझने के लिए आप वीडियो भी देख सकते हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे और वैसे, यदि आप चाहें तो फ्री में भी किसी प्रश्न का जवाब आप फोटो खींचकर प्राप्त कर सकते हैं। 

यह बहुत ही साधारण ऐप है, आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name Photomath App
App Size 6.8 MB
Download App100 Million Plus 
Rating & Review 4.5 & 49k
Offered by Photomath, Inc 
Required OS Android 5.0 and Up 
Released Date 26 February 2015

#10. Gauthmath – फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप

#10. Gauthmath - फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप

Gauthmath App के नाम से आप यह बहुत अच्छी तरह से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह भी एक मैथ पढ़ने वाला ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रश्न का जवाब एक फोटो क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। 

फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने के लिए यह भी बहुत बेहतरीन एप्लीकेशन है।

इस ऐप की स्पीड बहुत तेज है, फोटो खींचकर अपलोड करने पर ही आपके सवालों का जवाब हाजिर हो जाएगा और स्टेप बाय स्टेप वर्णन किया रहेगा।

आप इसको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करें और फिर आप जिस प्रश्न का हल चाहते हैं, उसका फोटो खींचकर अपलोड करें और आपका जवाब मिल जायेगा।

इस ऐप की सहायता से आपको पढ़ने के लिए कुछ पैसे देने पड़ेंगे और आप कम पैसे में भी इस ऐप की सहायता से Math के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके Math के किसी भी प्रश्न का हल फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करें।

App Name Gauthmath App
App Size 45 MB
Download App10 Million Plus 
Rating 4.4
Offered by GauthTech Pte. Ltd. 
Required OS Android 6.0 and Up 
Released Date 12 January 2020

फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे? 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको जितने भी फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाले ऐप के बारे में बताया हुआ है बस अभी आप आपको काफी आसानी से Google Play Store पर मिल जाएंगे, जिन्हें आप काफी आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आप इन सभी ऐप को डाउनलोड करने के तरीका जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए निम्न स्तर को फॉलो कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

  • सर्वप्रथम आप Google Play Store Open करें
  • Google Play Store Open करके Search Bar पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप उस फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाला ऐप का नाम दर्ज करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • नाम दर्ज करके सर्च करने के पश्चात आपको वह आप दिखाई देगा और साथ में Install का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Install के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप काफी आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।
  • कितनी प्रक्रिया के पश्चात आप फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप के माध्यम से आप पढ़ाई कर सकते हैं।
Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App Download

FAQs – फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप कौन सा है?

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप के बारे में बताया है और यह भी बताया है कि आप इस ऐप को किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इन सभी ऐप से संबंधित आपको किसी प्रकार का सवाल का जवाब चाहिए, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और जवाब को पढ़ सकते हैं।

#1. फोटो खींचकर गणित का सवाल का हल कैसे प्राप्त करें?

इस लेख में हमने आपको ज्यादातर ऐसे फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाला ऐप के बारे में बताया है, जिनके माध्यम से आप मैथ संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब फोटो खींचकर प्राप्त कर सकते हैं और आप हम सभी आपको फ्री में इस्तेमाल कर सकता है।

#2. कौन सा ऐप फोटो से जवाब देता है?

आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी आपके बारे में जानकारी दी गई है वह सभी ऐप फोटो के माध्यम से जवाब देते हैं अर्थात यदि आप किसी प्रश्न का फोटो इन सभी ऐप पर अपलोड कर देते हैं तो उसका जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा।

#3. प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप किसी भी प्रश्न का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आप गूगल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल ऐप किसी भी संबंधित समस्याओं का समाधान दे सकता है और आप उसके समाधान के माध्यम से संतुष्ट भी हो सकते हैं।

#4. फोटो खींचकर कैसे प्रश्न को पूछा जाता है?

फोटो खींचकर प्रश्न पूछने के लिए आप Doubtnut ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 

उसके पश्चात आप Camera वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सवाल का फोटो क्लिक कर सकते हैं और उसको इस ऐप में अपलोड कर सकते हैं।

और कुछ सेकेंड के अंदर ही आप अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

#5. कौन सा ऐप प्रश्नों को स्कैन कर सकता है और उत्तर प्राप्त कर सकता है?

Photomath ऐप में किसी भी प्रश्न को स्कैन करने की सुविधा मिलती है, जिससे आप किसी भी प्रश्न को स्कैन कर सकते हैं और विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

#6. ऐसा कौन सा ऐप है जो पिक्चर खींचकर सवालों के जवाब देता है? 

Socratic ऐप में आप किसी सवाल का पिक्चर खींचकर जवाब प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही इस ऐप में आप text लिखकर भी अपने सवाल को पूछ सकते हैं।

#7. कौन से ऐप में हम अपने होमवर्क की तस्वीर ले सकते हैं और जवाब पा सकते हैं? 

Homework Help App में आप अपने होमवर्क की तस्वीर ले सकते हैं और जवाब प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप को मुख्य रूप से होमवर्क पूरा करने के लिए ही बनाया गया है।

Also Read –

Conclusion | Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App

छात्रों, आज हमने आपको इसलिए के माध्यम से फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप के बारे में वर्णन किया है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जितने भी आपके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है उन सभी आपके बारे में आपको बहुत अच्छी तरह से समझ में आया होगा और आपको उन सभी ऐप के माध्यम से पढ़ने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि यह जितने भी फोटो खींचकर आंसर बताने वाले ऐप है, इन्हें काफी आसानी से अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ ऐप अलग-अलग वर्जन के हिसाब से अलग-अलग मोबाइल के लिए एलिजिबल है, तो आप इनमें से जो भी आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment