5+ फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप | Photo Khich Kar Search Karne Wala App

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Photo Khich Kar Search Karne Wala App Kaun Sa Hai | फोटो खींचकर सर्च करें | फोटो से सर्च कैसे करें | Photo Search App Download Kaise Kare के बारे में पढ़ें।

दोस्तों, आपको जब भी किसी चीज के बारे में जानना होता है तो आप जल्दी से गूगल पर सर्च कर लेते है। गूगल पर किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बस उसका नाम डालो, बस सब कुछ जानकारी आपके सामने होती है।

कई बार किसी चीज का नाम हमे पता नहीं होता है, लेकिन कुछ कारणों की वजह से हमें उसके बारे में जानना होता है। इस समय आप फोटो खींचकर सर्च करें, तो बेहतर होता है।

अब कई लोगों को इन ऐप के बारे में पता ही नहीं होता है, इसलिए आज हम फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप के बारे में जानकारी लेकर आए है। 

अगर इसके बारे में सब कुछ समझना है, तो आर्टिकल को पढ़ते रहे।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप | Photo Khich Kar Search Karne Wala App Download 

जब किसी चीज का नाम मालूम नहीं हो, तो ऐसे समय में फोटो खींचकर सर्च करना ही सबसे सही होता है। अगर आपको फोटो खींचकर सर्च कैसे करें के बारे में कुछ भी पता नहीं है, तो अब जान जाएंगे।  

इंटरनेट पर ऐसे फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप मिल जाएंगे। लेकिन आज जो ऐप हम बताने जा रहे है वो अन्य ऐप से अच्छे है और उनका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।

बेस्ट एजुकेशनल ऐप्स:

तो ऐसे ही अच्छे और यूजफुल फोटो खींचकर सर्च करने वाले ऐप के बारे में अब सब कुछ बताएंगे।

#1: Google Lens – फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप

#1: Google Lens - फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप

अब गूगल तो हर चीज में आगे है, तो फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप में पीछे कैसे रह सकते है। इस ऐप के नाम Google Lens से ही पता चलता है कि यह एक फोटो से सर्च करने वाला ऐप है।

यह ऐप गूगल द्वारा बनाया गया है और एक बिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, अब आप समझ गए होंगे कि यह ऐप इतना प्रसिद्ध क्यों है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आपको बस प्ले स्टोर से Google Lens App डाउनलोड कर लेना है। 

जब आप ऐप ओपन करेंगे तो आपको ‘Search With Your Camera’ लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने फोन से उस चीज की फोटो खींचना है, जिसके बारे में आप जानना चाहते है।

फिर क्या उस चीज की सारी जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी, उस चीज का नाम हो या अन्य जानकारी। कोई भी चीज हो, उसके बारे में सब कुछ आप जान जाएंगे लेकिन उसकी फोटो सही से लेनी पड़ती है।

अब गूगल का ऐप है तो सिर्फ यही काम इस ऐप से नहीं कर सकते है, आप कई तरह के काम गूगल लेंस ऐप को मदद से कर सकते है। इनके बारे में जानने के बाद आप इसे तुरंत डाउनलोड कर लेंगे। 

गूगल लेंस की मदद से किसी भाषा को ट्रांसलेट करने में, किसी किताब या फाइल के वर्ड्स को कॉपी भी कर सकते है। 

स्टूडेंट चाहे तो अपने होमवर्क के या अन्य सवाल की फोटो खींचकर उसका जवाब भी जान सकते है, किसी चीज की फोटो खींचकर उसकी शॉपिंग भी कर सकते है। किसी जगह के बारे में फोटो खींचकर जान सकते है।

जीवों और पेड़-पौधों के नाम जानना हो या कोई QR Code या Barcode Scan करना हो तो भी यह ऐप काम आएगा।

Download Google Lens App

Google Lens App की विशेषताएं

  • Google Lens App को गूगल से बड़ी कंपनी ने बनाया है, यही बड़ी बात है और यह ऐप बिल्कुल फ्री भी है।
  • किसी चीज के बारे में सर्च करने के अलावा अन्य जानकारी के बारे में जान सकते है।
  • यह ऐप बिल्कुल सेफ है, आप आसानी से इसका यूज कर सकते है।
  • इस ऐप से फोटो खींचकर सर्च करने पर कुछ ही सेकंड में उसके बारे में सब कुछ पता चल जाता है।

Google Lens App Details

App Name Google Lens
Size17 MB
Download1B+
Rating4.3
Review1M
Offered ByGoogle LLC
Required OSAndroid 6.0 and Up
Version1.15.221129089
Released On4 June 2018

#2: Bing: Chat With AI & GPT – 4

#2: Bing: Chat With AI & GPT - 4

आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना विकसित हो गया है कि दुनिया के हर कंपनी और लोग इसका यूज कर रहे हैं। इसी तरह दुनिया की बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी Bing नाम का ऐप विकसित किया है।

इस ऐप में भी अन्य फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप की तरह फोटो खींचकर सर्च करने का फीचर है। इसके अलावा भी इस ऐप के कई अन्य फीचर है, जिसके बारे में भी आपको बताएंगे।

इस ऐप में आपको कैमरा जैसा आइकॉन दिखाई देगा, बस उस पर क्लिक करके किसी चीज की फोटो लेनी है। क्योंकी यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है, इसलिए कुछ सेकंड में आपको जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा आप चाहे तो बोलकर और लिखकर भी किसी के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है। इसमें नए-नए फीचर आते रहते है।

फोटो खींचकर सर्च करने के साथ आप इस ऐप के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आर्टिकल लिखना, कोई फोटो जनरेट करना और अन्य एआई से होने वाले काम कर सकते हैं।

Download Bing App

Bing App की विशेषताएं

  • यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप जो भी सर्च करोगे, उसके बारे में जानकारी कुछ सेकंड में प्रदान कर देता है।
  • AI से होने वाले काम जैसे आर्टिकल लिखना, ईमेल लिखना आदि जैसे काम भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको कोई फोटो जनरेट करनी है, तो यह ऐप आपकी कमांड पर फोटो भी बना कर देगा।
  • Trips Plan, Create Story जैसे टास्क यह ऐप तुरंत कर देता है, क्योंकि इस ऐप में GPT – 4 का यूज किया गया है।
  • एक बात और है कि यह ऐप Translation का कार्य भी करता है।
  • इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इतने सारे AI Features होते हुए भी यह बिल्कुल फ्री है।

Bing App Details

App NameBing: Chat With AI & GPT – 4
Size105 MB
Download10M+
Rating4.5
Review523K
Offered ByMicrosoft Corporation
Required OSAndroid 7.0 and Up
Version27.0.410904302
Released On11 November 2010

#3: CamFindफोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप

#3: CamFind - फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप

Photo Khich Kar Search Karne Wala App / फोटो से सर्च करने वाले ऐप की सूची में तीसरे नंबर पर CamFind App का नाम आता है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि, यह भी एक फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप है।

किसी भी चीज की फोटो खींचकर इस ऐप में अपलोड करने पर आपको उस चीज की सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी, उसके जैसी अन्य चीजों के बारे में भी यह ऐप बता देता है।

आप जिस भी चीज की फोटो खींचकर सर्च करेंगे, उसकी अन्य फोटो और वीडियो भी यह ऐप बताता है। इस ऐप में आप कोई सवाल पूछेंगे तो उसका उत्तर भी यह ऐप देता है।

लिखकर या बोलकर भी इस ऐप में कुछ भी सर्च किया जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस ऐप का सहारा लेकर Price Comparison भी आसानी से कर सकते हैं।

Download Camfind App

CamFind App की विशेषताएं

  • इस ऐप पर तुरंत फोटो खींचकर या फिर अपने गैलरी से फोटो अपलोड करके भी उसके बारे में सर्च कर सकते हैं। इस ऐप में यह दोनों फीचर दिए गए हैं।
  • QR Code Scanner और Barcode Scanner का भी काम यह ऐप करता है।
  • अगर आपको किसी भाषा को ट्रांसलेट करना है तो भी आप इस ऐप की मदद ले सकते है।
  • यहां से कुछ भी आप अपने सोशल मीडिया पर तुरन्त शेयर कर सकते है।
  • आपको जानकर अच्छा लगेगा कि BBC, Forbes, Time, USA TODAY, CNET, TechCrunch आदि ने भी इस ऐप के जिक्र किया है।

CamFind App Details

App NameCamFind
Size 38 MB
Download5M+
Rating3.9
Review17K
Offered ByCloudSight Inc.
Required OSAndroid 5.0 and Up
Version5.0.2.6
Released On5 February 2014

#4: Photo Search – Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App

#4: Photo Search – Photo Khinch Kar Answer Batane Wala App

फोटो खींचकर सर्च करने के मामले में तो Photo Search App भी पीछे नहीं रहता है, यह ऐप भी फोटो अपलोड करने पर उसके बारे में सर्च करता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद किसी चीज की फोटो ले या अगर आपके फोन गैलरी में कोई फोटो है, तो भी इस ऐप पर अपलोड कर सकते है। इसके बाद यह ऐप अपना काम करके उस चीज की सारी डिटेल आपको बता देगा।

इसलिए अगर आप फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप के बारे में सर्च कर रहे है, तो इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है।

Download Photo Search App

Photo Search App की विशेषताएं ? Photo Khich Kar Search Karne Wala App

  • इस ऐप की विशेषता इसका अच्छा इंटरफेस है और इसका यूज करना भी बहुत आसान है।
  • आप जब भी कोई फोटो अपलोड करके सर्च करेंगे तो उससे जुड़ी अन्य फोटो भी आपको इसके द्वारा मिल जाएगी।
  • तुरंत फोटो क्लिक करके या अपनी गैलरी से फोटो अपलोड करके, इन दोनों तरीकों से आप कुछ सर्च कर सकते हैं।
  • यहां से फोटो सर्च करने पर तुरंत आपको उसकी जानकारी मिल जाती।

Photo Search App Details

App NamePhoto Search – Lens For Finder
Size13 MB 
Download1M+
Rating3.5
Review2K
Offered ByBigQ Group
Required OSAndroid 8.0 and Up
In App Purchases₹390.00 – ₹4,300.00 Per Item
Version2.1.7
Released On20 October 2020

Photo Se Search Kaise Kare | फोटो से सर्च कैसे करें App?

किसी चीज के बारे में जानकारी ना मिल पाने पर हम उसकी फोटो खींचकर उसकी सारी डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए कई फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप इंटरनेट पर मिल जाएंगे। 

जैसे Google Lens, Bing, CamFind, Search By Image, Image Search – PictPicks, आदि का यूज फोटो से सर्च करने में कर सकते है। इन ऐप्स पर फोटो खींचकर, बोलकर या लिखकर कुछ भी सर्च कर सकते है।

FAQs – फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप 

फोटो खींचकर सर्च करने वाले ऐप से जुड़े कुछ सवाल नीचे दिए गए हैं, इनको पढ़ कर आप Photo Search App में कुछ और नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं।

#1: फोटो खींचकर गूगल पर सर्च कैसे करें? Photo Khich Kar Search Karne Wala App

यह प्रक्रिया बहुत आसान है, Google Lens App डाउनलोड कर लीजिए। वहां पर आपको कैमरा जैसा आइकॉन नजर आएगा, उस पर क्लिक करके किसी चीज की फोटो खींचने पर उसके बारे में सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा Google App पर सर्च करते समय अपने कैमरा जैसा आइकॉन देखा होगा, वह गूगल लेंस का शॉर्टकट है। वहां से भी आप फोटो खींचकर सर्च कर सकते हैं। 

Photo Khich Kar Search Karne Wala App

#2: फोटो क्लिक करके कैसे सर्च करें?

फोटो क्लिक करके सर्च करने के लिए इंटरनेट पर कई ऐप मौजूद है, कुछ अच्छे और इस्तेमाल में आसान ऐप के बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।

इन ऐप को डाउनलोड करें और किसी भी चीज की फोटो क्लिक करके या अपलोड करके उसके बारे में पूरी डिटेल जान सकते हैं।

निष्कर्ष | फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप

तो दोस्तों आपको फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप के बारे में दी गई पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी।

आपको इस आर्टिकल में फोटो से सर्च कैसे करें, फोटो क्लिक करके सर्च कैसे करें, Photo Click Karke Search Kaise Kare App के बारे में डिटेल में सब कुछ समझाया गया है।

हम यहां पर ऐसे ही इंटरेस्टिंग ऐप के बारे में जानकारी देते रहते हैं, आगे भी ऐसी जानकारी जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Leave a Comment