5+ पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? | Padhai Karne Wala Sabse Accha App Kaun Sa Hai?

Padhai Karne Wala Sabse Accha App Kaun Sa Hai – अक्सर हम अपने लेख के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित जानकारी देते रहते हैं, तो आज फिर हम आपको इस लेख के माध्यम पढ़ाई से संबंधित एक नई जानकारी अर्थात पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप पढ़ाई करने वाला सबसे बढ़िया ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि इस लेख के माध्यम से आपको पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? के बारे में देने के साथ-साथ इन सभी पढ़ाई करने वाला ऐप से संबंधित अन्य जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत कि जाएंगे और साथ में यह भी बताया जाएगा कि आप इस ऐप के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई कैसे कर सकते है,

5+ पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? | Padhai Karne Wala Sabse Accha App Kaun Sa Hai?

जिसके माध्यम से आप यह बिल्कुल अच्छी तरह से समझ सके कि आपके पढ़ने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है? जिससे आप अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके भविष्य में आगे बढ़ सके और आप अपने पूरे स्कूल या कॉलेज में एक होनहार छात्र बन सकें,

तो ज्यादा देर ना करते हुए आगे सबसे पहले हम आपको पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं। इसके बाद आपको इस लेख के माध्यम से पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप्स से संबंधित अन्य जानकारी देंगे।

पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? | padhai karne wala sabse accha app kaun sa hai?

आज के दौर में आपको आपने पढ़ाई की चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज का वर्तमान समय में इतनी सारी संसाधने आ चुकी है कि कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से किसी भी कार्य को कर सकता है, हिंदी सभी संसाधनों में पढ़ाई से भी संबंधित काफी संसाधन आएं उपलब्ध हो गई है, तो हम आइए हम आपको पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? के बारे में बताते हैं।

पढ़ाई करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? के बारे में बताने से पहले हम आपको यह भी बता दे की हम आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी आपके बारे में बताएंगे, वह सभी अलग-अलग प्रकार के फीचर होंगे और वह सभी ऐप आपको काफी आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, तो पढ़ाई करने वाला अच्छे ऐप नीचे निम्न प्रकार से है।

#1. eSaral App 

#1. eSaral App 

Esaral App एक बेहतरीन पढ़ाई करने वाला ऐप है, जिसमें आपको Video Lecture, Mock Tests, Question Papers और Exam Preparation की तैयारी करने की सुविधा मिल जाएगी, खास तौर से इस ऐप के माध्यम से Engineering और Medical Students जो NEET,  IIT JEE जैसे एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं उनके लिए यह बेहतरीन एप्लीकेशन है।

Esaral App में आपको 4000 से भी ज्यादा Video Lectures मिल जाएगा और इसमें कुछ ऐसे भी वीडियो लेक्चर मिलेंगे जिन्हें आप ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्रकार से आपको इस ऐप के माध्यम से आपको पढ़ने में काफी मदद मिलेगी और आप अपने किसी भी प्रकार से डांट को काफी आसानी से क्लियर कर सकते हैं।

इतनी सारी सुविधा मिलने के बावजूद भी Live session की सुविधा दी गई है और यह बिल्कुल फ्री है, तो आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करने के पश्चात अपना अकाउंट क्रिएट करके पढ़ाई कर सकते हैं और एग्जाम की अच्छे से तैयारी करके exam में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

eSaral App Detail

App Name eSaral App
Size 68 MB
Download 1 Million Plus 
Rating 4.4
Review 827
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By eSaral 
Released Date 20 November 2018

#2. ePathshala App

#2. ePathshala App

E pathshala App शिक्षा मंत्रालय द्वारा लांच किया गया एक बेहतरीन पढ़ाई करने वाला है पर जिसका इस्तेमाल आप फ्री में करके पढ़ाई कर सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र हिंदी इंग्लिश उर्दू और संस्कृत भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं इस ऐप पर आपको बेहतरीन से बेहतरीन टीचर मिल जाएंगे, जो आपकी पढ़ाई में काफी मदद करते है।

इस ऐप के माध्यम से खासतौर पर NCERT Student पर पढ़ सकते हैं क्योंकि इस ऐप पर आपको ज्यादातर NCERT का Syllabus मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बोर्ड के छात्र भी इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको Pinch, Zoom, Bookmark, Select, Share, Highlight, Navigate, Listen to text जैसे अन्य सुविधा दी गई है,

जिससे इस आपके द्वारा पढ़ना काफी आसान हो जाएगा और वर्तमान समय में इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 5 मिलियन से ज्यादा है तथा इस ऐप की रेटिंग 3.7 है यदि आप चाहें तो इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से इंस्टॉल करके अपना अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात इससे पढ़ाई कर सकते हैं।

ePathshala App Detail

App Name ePathshala App
Size 7.5 MB
Download 5 Million Plus 
Rating 3.6
Review 1K
Required OS Android 4.1 And Up 
Offered By NCERT 
Released Date 5 November 2015 

#3. Unacademy App 

#3. Unacademy App 

Competitive Exam की तैयारी करने वाले छात्र के लिए यह बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है, क्योंकि इस ऐप में बेहतरीन रूप से तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं और ऐसे बहुत सारे बेहतरीन से बेहतरीन टीचर है जो आपकी Competitive Exam की तैयारी कराने में काफी मदद करते हैं।

समान्यत: इस ऐप के माध्यम से आप IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC Exams, State PSCs, जैसे अन्य जाम की तैयारी कर सकते हैं और यह Classes, Test Series, Batch Courses, Doubt Solving Sessions, Free Mock Tests जैसे पढ़ाई से संबंधित अन्य सुविधाएं प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस ऐप पर Scholarships भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन समस्या की बात यह है कि Unacademy एक Free App नहीं है। इस ऐप की सहायता से पढ़ने के लिए आपको कोर्स खरीदना पड़ेगा और इस ऐप में उपस्थित अलग-अलग कोर्स के अलग-अलग प्राइस है।

UnAcademy Learning App Detail

App Name UnAcademy Learning App
Size 66 MB
Download 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 28K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By UnAcademy
Released Date 15 February 2017 

#4. Google Classroom App 

#4. Google Classroom App 

Google Learning App एक Best Free Educational Apps है, जिसका निर्माण स्कूल के छात्रों को देखते हुए किया गया है ताकि उनकी पढ़ाई में कुछ मदद मिल सके और वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें। यह ऐप पूरी तरह से secure है और काफी आसानी से इस ऐप का set up किया जा सकता है।

आपकी सहायता से आप Assignment जैसे कार्य बिना किसी पेपर के काफी आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में ऐसे सुंदर दी गई है, जिसकी सहायता से आप डायरेक्ट टीचर से कम्युनिकेट कर सकते हैं और यदि टीचर चाहे तो एक साथ कई सारे बच्चों को मैनेज करके बढ़ा सकता है।

यह पूरी तरह से फ्री है इस ऐप पर आपको किसी भी प्रकार का ad भी नहीं दिखाई देगा वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 100 मिलियन के आसपास है और इस ऐप की रेटिंग 3.3 तथा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आसानी से डाउनलोड करके अपने पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Classroom App Detail

App Name Google Classroom App
Size 13 MB
Download 100 Million Plus 
Rating 3.3
Review 110K
Required OS Android 5.0 And Up 
Offered By Google LLC 
Released Date 14 January 2015

Also Read –

निष्कर्ष – सबसे अच्छा पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है?

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से सबसे अच्छा पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है? के बारे में जानकारी दिए हुए हैं उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी पढ़ाई करने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हुई वह वह जरूर आपके किसी ना किसी और से संबंध रखता है और आप उस ऐप का इस्तेमाल करके पढ़ाई कर सकें।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि पढ़ाई करने वाले जितने भी ऐप होते हैं वह लगभग सभी के सभी बेस्ट ऐप होते हैं और प्रत्येक पढ़ाई करने वाला ऐप किसी विशेष कोर्स के लिए बनाया गया रहता है, तो आप अपने कोर्स के जरूरत के अनुसार पढ़ाई करने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment