Oppo F27 Pro+ – ओप्पो कंपनी ने कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 360 डिग्री आर्मर बॉडी के साथ भारत में एक नया स्मार्टफोन ओप्पो F27 प्रो+ लॉन्च किया है, जो वाॅटर प्रूफ टेक्नोलॉजी और ड्रॉप रेसिस्टेंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 177 ग्राम तथा डाइमेंशन 16.27×7.43×0.79cm है। ओप्पो के इस फोन का अल्ट्रा थिन डिजाइन स्टाइलिश लुक देता है।
यह एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है, जिसमें IP69, IP68 तथा IP66 की रेटिंग दी गई है, जिससे यह फोन पानी से खराब नहीं होता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 का प्रोसेसर, 8GB रैम तथा 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
तो आज इस लेख में हम आपको Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल देंगे।
Oppo F27 Pro+ Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है तथा बैक साइड में ओपन-लुप फोकस मोटर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 17.02cm स्क्रीन साइज तथा FHD+ (2412×1080) पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा 100% DCI-P3 कवरेज कलर गेमोट का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 950 निट्स की लोकल पीक मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आता है।
ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन मिडनाइट नेवी तथा डस्क पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Oppo F27 Pro+ Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ARM Mali-G68 MC4 का ग्राफिक्स दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओप्पो के कस्टम ColorOS 14 पर बेस्ड एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन में LPDDR4X@2133MHz टाइप वाला 8GB रैम तथा 128GB/256GB तक UFS 3.1 स्पेसिफिकेशन वाली रोम कैपेसिटी दी गई है, जिससे आप स्टोरेज की चिंता किए बिना अपने पसंदीदा गेम को खेल सकते हैं।
फोन में फिंगरप्रिंट, यूएसबी ओटीजी, इन-डिस्पले कलर टेंपरेचर सेंसर, इन-डिस्पले प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेल ब्रॉडकास्ट सर्विस सपोर्ट तथा Bluetooth v5.3 का कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।
also read –
- 100W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल रियर कैमरा वाला OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
- 11 हजार रुपए से कम कीमत में मिल सकता है ! Realme C63 दमदार प्रोसेसर और शानदार बैटरी
Oppo F27 Pro+ Smartphone Price Detail
ओप्पो F27 प्रो+ स्मार्टफोन के (8GB RAM + 128GB Storage) वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है।
ICICI, HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत आप 2,500 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे 19,700 रूपए के एक्सचेंज वैल्यू पर बेच सकते है, हालांकि एक्सचेंज वैल्यू का प्राइस आपके मोबाइल के कंडीशन के ऊपर निर्भर करेगा।