भारत में लॉन्च हुआ IP69 रेटिंग वाला OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की खूबियां 

ओप्पो कंपनी ने भारतीय मार्केट में दमदार डिजाइन के साथ ओप्पो F27 प्रो+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन में IP69 रेटिंग दी गई है, जो फोन को वाॅटरप्रूफ बनाता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की सेल 20 जून 2024 से शुरू होने वाली है।

इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 5000mAh की बैटरी के साथ 67W वायर्ड सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। 

तो आइए जानते हैं, कि OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की क्या खूबियां है इस लेख मे।  

OPPO F27 Pro+ 5G Full Features And Specifications Details

Processor : OPPO F27 Pro+ के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे मीडियाटेक Dimensity 7050 SoC देखने को मिलने वाला है।

Display:OPPO F27 Pro+ के शानदार डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे 6.7 इंच फुल-HD 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जाने वाला है, जो की 2412 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है।

Battery: OPPO F27 Pro+ 5G के बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 5000mAh की बैटरि, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Camera :OPPO F27 Pro+ 5G मे आप को शानदार डुअल रियर सेटअप दिया गया है जिसमे 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है और वही विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Ram & Storage : OPPO F27 Pro+ 5G के RAM की बात करे तो आप को इसमे 8GB LPDDR4X RAM और 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है साथ ही आप को इसमे UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है।

Operating System:OPPO F27 Pro+ 5G के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आप को इसमे एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14.0 दिया गया है।

Colour :OPPO F27 Pro+के कलर ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे Dusk Pink, Midnight Navy ऑप्शन दिया गया है।

OPPO F27

Also read – 6100mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus Ace 3 Pro

Price : OPPO F27 Pro+ के कीमत की बात करे तो आप को इसमे (8GB/128GB) की कीमत ₹27,999 ,और (8GB/256GB) की कीमत ₹29,999 होने वाली है।

Leave a Comment