Oppo : ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए अपना नया मॉडेल Oppo F27 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को मिड-रेंज में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन मे आप को फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ शानदार 6.7 इंच 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । आप को इस स्मार्टफोन मे 4500mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर शामिल किया गया है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
Oppo F27 pro Display
Oppo F27 प्रो फोन 1080 x 2400 पिक्सल की डिस्प्ले स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन 6.5 इंच साइज की FHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Oppo F27 Camera
4K वीडियो रिकॉर्डिंग और EIS जैसे शानदार फीचर्स के साथ इस Oppo F27 प्रो फोन में 64MP, 8MP, और 2MP के तीन बढ़िया कैमरे मिलते हैं। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी खास दिया गया है।
Oppo F27 Storage
Oppo F27 प्रो फोन में 128GB और 256GB की रोम के दो ऑप्शन दिए गए हैं और आपको इस फोन में 12GB की रैम भी दी गई है।
Oppo F27 Pro Processor
Oppo के इस फोन में Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है।
Oppo F27 Pro Battery
Oppo F27 प्रो फोन की बैटरी 4500mAh पॉवर कैपेसिटी की मिलती है और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फोन में दी गई है।
Oppo F27 Pro Color Options
Midnight Black और Aurora Green इन दो रंग में Oppo F27 प्रो फोन में उपलब्ध मिल जाता है।
Oppo F27 Pro Sensor
Oppo F27 प्रो फोन को और भी सुपर बनाने के लिए इसमें कई सारे सेंसर जैसे Accelerometer, Proximity, Compass, Ambient Light Sensor, Gyroscope और In-Display Fingerprint Sensor मिलता है।
also read –
- Redmi 12 5G Features And Specifications Details
- 108MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ होश उड़ाने के लिए आया रियलमी का नया फोन, यहां जानें Realme 10 Pro Rate
Oppo F27 Pro+ 5G Price
OPPO F27 Pro+ 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इस डिवाइस को आप 13 जून से कंपनी की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक और प्रीमियम डिजाइन में आया है।