वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open किया लॉन्च, जानें फोन का प्राइस तथा ऑफर 

OnePlus Open – वनप्लस कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन लॉन्च किया है। फोन में 3 पाॅवरफुल कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे आप 4K में वीडियो शूट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की बॉडी को कार्बन फाइबर तथा स्टेनलेस स्टील के द्वारा बनाया गया है। 

वनप्लस के इस स्मार्टफोन का कुल वजन 238 ग्राम है, जिससे आप आसानी से फोन को कैरी कर सकते हैं। इस फोल्डेबल डिवाइस का स्क्रीन साइज 6.31 इंच का है, हालांकि फोन को फोल्ड करने के पश्चात डिस्प्ले का स्क्रीन साइज बढकर 7.82 इंच हो जाता है। इस फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है तथा गेमिंग के लिए भी यह एक शानदार स्मार्टफोन है। 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 4,805mAh की बैटरी, 16GB तक रैम तथा 426 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।

तो आइए इस लेख में OnePlus Open स्मार्टफोन में दिए गए कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

OnePlus Open

OnePlus Open Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में Sony LYT-T808 ‘Pixel Stacked” CMOS सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस, 85% फील्ड ऑफ व्यू, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है तथा फोन में OmniVision OV64B सेंसर के साथ 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Sony IMX581 सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। 

फोन का सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का है, जिसमें Face Unlock, Screen Flash, Dual View Video तथा Nightscape Selfie जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन में 7.82 इंच का Flexi-fluid एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2440×2268 (2K) पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट, 426 ppi की पिक्सल डेंसिटी तथा 1-120 हर्ट्ज डायनेमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन Emerald Dusk तथा Voyager Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

OnePlus Open Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में 67W SUPERVOOC Charging के साथ 4,805mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफार्म के साथ Adreno 740 का ग्राफिक्स दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OxygenOS 13.2 पर कार्य करता है। 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है, साथ ही स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर, ऑन-स्क्रीन नेविगेशन सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 का फीचर दिया गया है।

also read –

OnePlus Open Smartphone Price & Discount Detail 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन की कीमत 1,49,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को आप वनप्लस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट तथा अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

आप वनप्लस के इस स्मार्टफोन को 20% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से 1,19,050 रूपए में खरीद सकते हैं।

Leave a Comment