वनप्लस कंपनी ने एक नया बजट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड N30 SE लांच किया है। इस फोन को यूएई में लॉन्च किया गया है, फिलहाल यह स्मार्टफोन अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C, NFC तथा GPS दिया गया है।
फोन में 50MP का डुअल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का प्रोसेसर मिलता है तथा इस डिवाइस में 33 वॉट सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, इसके अलावा फोन में 391 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
तो आइए OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन के सभी खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord N30 SE Features And Specifications Details
डिस्प्ले: Nord N30 SE के डिस्प्ले की बात करे तो आप को 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 1080 x 2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर: Nord N30 SE के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रॉसेसर देखने को मिल सकता है, हाला की अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है ,आप इसी अधिक जानकारी इसके Official साइट से जा के ले सकते है।
रैम और स्टोरेज: OnePlus Nord N30 SE के RAM and स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे 4GB मैने वाला है जो की LPDDR4X को सपोर्ट करने वाला है, इसके स्टोरेज की बात करे तो आप को इसमे 128GB का UFS 2.2 स्टोरेज मिलने वाला है, आप को इस स्मार्टफोन मे माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलने वाला है।
रियर कैमरा:OnePlus Nord N30 SEके प्राइमरी कैमरा की बात करे तो आप को इसमे 50MP प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर मिलने वाला है, और विडियो कॉल और सेलफ़ी के लिए आप को इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: OnePlus Nord N30 SE के बैटरि की बात की जाए तो आप को इसमे 5000mAh की बैटरि मिलने वाली है, जो की 33W के सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती नज़र आने वाली है।
सॉफ्टवेयर : OnePlus Nord N30 SE के सॉफ्टवेयर की बात करे तो आप को इसमे Android 13, OxygenOS 13.1 मिलने वाला है।
सुरक्षा : OnePlus Nord N30 SE मे आप को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।
also read – वीवो कंपनी ने ग्लोबल बाजार में पेश किया Vivo V40 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5500mAh बैटरी के साथ 12 जीबी तक रैम
कनेक्टिविटी : OnePlus Nord N30 SE के कनेक्टिविटी की बात करे तो आप को इसमे 5G, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-C, NFC, डुअल बैंड GPS दिया गया है।