OnePlus 13 5G – वनप्लस कंपनी सैमसंग तथा वीवो के स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन वनप्लस 13 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का 3 कैमरा, 100 वाॅट का सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन4 का चिपसेट मिलने की संभावना है तथा फोन में IP69 रेटिंग के साथ स्टीरियो डुअल स्पीकर भी मिल सकता है।
तो आइए इस लेख में OnePlus 13 5G स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 13 5G Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है तथा रियर साइड में f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP का (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.6 अपर्चर के साथ 50MP का (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 50MP का (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया जा सकता है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 100W Super VOOC Charging और 50W Air VOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 13 5G के कलर वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
OnePlus 13 5G Smartphone Display, Processor & Extra Features Detail
वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का कलर LTPO AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 510 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी, 1440×3168 का पिक्सल रेजोल्यूशन तथा 93.5% का स्क्रीन टू बॉडी Ratio और ProXDR का फीचर दिया जा सकता है।
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन4 का चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है, जो OxygenOS 15 कस्टम यूआई पर आधारित एंड्रॉयड v15 ओएस पर बेस्ड हो सकता है।
also read –
- 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ तूफान मचाएगा Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन
- 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन
वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन में 12GB/24GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज कैपेसिटी दी जा सकती है तथा फोन में Spatial Audio, eSIM Support, Dolby Atmos का फीचर दिया जा सकता है।
OnePlus 13 5G Smartphone Price Detail
वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 64,990 रुपए तक हो सकती है, फिलहाल वनप्लस कंपनी द्वारा प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।